ETV Bharat / city

गुरुद्वारे में सिख समाज ने की बैठक, रामगढ़ थाने के बाहर हजारों की संख्या में जुटे लोग...जमकर नारेबाजी, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

अलवर में सिख समाज के पूर्व ग्रंथी के केश काटने के मामला गंभीर होता जा रहा है. गुरुद्वारे में सिख समाज ने एक बैठक (Sikh society held meeting in the Gurdwara) की जिसमें बड़ी संख्या में हिन्दू और सिख समाज के लोग जुटे. बैठक में रणनीति तैयार कर बड़ी संख्या में लोग रामगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. थाने के बाहर और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Sikh society held meeting in the Gurdwara
गुरुद्वारे में सिख समाज ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 6:11 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने को लेकर सिख समाज के पूर्व ग्रंथी के केश काटे (hair cut case of former granthi of Sikh society) जाने की घटना तूल पकड़ती जा रही है. गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने इस संबंध में बैठक (Sikh society held meeting in the Gurdwara) भी की है. सिख समाज के लोग घटना को लेकर आगे की रणनीति भी तय कर रहे हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. उसके बाद हजारों की संख्या में हिंदू और सिख समाज के लोग रामगढ़ थाने के बाहर जमा हुए और लगातार पुलिस व प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलावड़ा और मिलकपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. इसके अलावा रामगढ़ में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आला अधिकारी लगातार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस मामले में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बयान में कहा है कि हमलावरों के हाथ में छुरा था. इसलिए हत्या की धारा में भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों को फिलहाल रामगढ़ में तैनात कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले को उदयपुर की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है और बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

गुरुद्वारे में सिख समाज ने की बैठक

पढ़ें. Rajasthan Big News : अब अलवर में पूर्व ग्रंथी के केश काटे, गर्दन काटने आए थे

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पीड़ित ने अपने बयान में बताया कि आरोपियों ने उसकी आंख में मिर्ची डाली और फिर आंखों पर पट्टी बांध दी. पीड़ित ने आरोपियों से कहा कि वह इस क्षेत्र का रहने वाला नहीं है. वह तो सिख समाज का पंडित है. इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों को फोन कर बातचीत की फिर उसके केश काट दिए और फरार हो गए. कुछ देर तक कोई भी हलचल नहीं होने पर पीड़ित ने अपने केश उठाए कुछ दूरी पर जाकर स्थानीय लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें. ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बोल...कहा- कन्हैयालाल की गर्दन कटी लेकिन अब किसी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे, हम तो गर्दन काटने वाले

भारी पुलिस बल तैनात, एसआईटी का गठन
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. एडिशनल एसपी सरिता सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम में डिप्टी एसपी एसएचओ व अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

साइक्लोन टीम की ली जा रही है मदद
इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस साइक्लोन टीम की मदद ले रही है. एसपी ने कहा कि उस क्षेत्र में घटना के दौरान डिटेल चेक की जा रही है. इसके अलावा कॉल डिटेल अन्य चीजों के माध्यम से भी जांच पड़ताल की जा रही है.

समाज के लोगों से शांति की अपील
एसपी ने कहा कि इस मामले में सभी समाज के लोगों से बातचीत कर शांति की अपील की जा रही है. इस संबंध में उन्होंने मेव समाज के सदर बाद की पूरे घटना की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपी की कोई जाति-धर्म नहीं होती और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए. समाज के लोग उनके साथ हैं. पुलिस के आला अधिकारी लगातार सभी समाज के लोगों से संपर्क कर शांति की अपील कर रहे हैं.

थाने के बाहर जुटे लोग
घटना के बाद सिख समाज और हिंदू समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. रामगढ़ थाने के बाहर हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. सभी धर्म के लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो क्षेत्र में उग्र विरोध प्रदर्शन होगा.

अलवर. जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने को लेकर सिख समाज के पूर्व ग्रंथी के केश काटे (hair cut case of former granthi of Sikh society) जाने की घटना तूल पकड़ती जा रही है. गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने इस संबंध में बैठक (Sikh society held meeting in the Gurdwara) भी की है. सिख समाज के लोग घटना को लेकर आगे की रणनीति भी तय कर रहे हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. उसके बाद हजारों की संख्या में हिंदू और सिख समाज के लोग रामगढ़ थाने के बाहर जमा हुए और लगातार पुलिस व प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलावड़ा और मिलकपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. इसके अलावा रामगढ़ में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आला अधिकारी लगातार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस मामले में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बयान में कहा है कि हमलावरों के हाथ में छुरा था. इसलिए हत्या की धारा में भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों को फिलहाल रामगढ़ में तैनात कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले को उदयपुर की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है और बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

गुरुद्वारे में सिख समाज ने की बैठक

पढ़ें. Rajasthan Big News : अब अलवर में पूर्व ग्रंथी के केश काटे, गर्दन काटने आए थे

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पीड़ित ने अपने बयान में बताया कि आरोपियों ने उसकी आंख में मिर्ची डाली और फिर आंखों पर पट्टी बांध दी. पीड़ित ने आरोपियों से कहा कि वह इस क्षेत्र का रहने वाला नहीं है. वह तो सिख समाज का पंडित है. इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों को फोन कर बातचीत की फिर उसके केश काट दिए और फरार हो गए. कुछ देर तक कोई भी हलचल नहीं होने पर पीड़ित ने अपने केश उठाए कुछ दूरी पर जाकर स्थानीय लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें. ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बोल...कहा- कन्हैयालाल की गर्दन कटी लेकिन अब किसी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे, हम तो गर्दन काटने वाले

भारी पुलिस बल तैनात, एसआईटी का गठन
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. एडिशनल एसपी सरिता सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम में डिप्टी एसपी एसएचओ व अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

साइक्लोन टीम की ली जा रही है मदद
इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस साइक्लोन टीम की मदद ले रही है. एसपी ने कहा कि उस क्षेत्र में घटना के दौरान डिटेल चेक की जा रही है. इसके अलावा कॉल डिटेल अन्य चीजों के माध्यम से भी जांच पड़ताल की जा रही है.

समाज के लोगों से शांति की अपील
एसपी ने कहा कि इस मामले में सभी समाज के लोगों से बातचीत कर शांति की अपील की जा रही है. इस संबंध में उन्होंने मेव समाज के सदर बाद की पूरे घटना की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपी की कोई जाति-धर्म नहीं होती और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए. समाज के लोग उनके साथ हैं. पुलिस के आला अधिकारी लगातार सभी समाज के लोगों से संपर्क कर शांति की अपील कर रहे हैं.

थाने के बाहर जुटे लोग
घटना के बाद सिख समाज और हिंदू समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. रामगढ़ थाने के बाहर हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. सभी धर्म के लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो क्षेत्र में उग्र विरोध प्रदर्शन होगा.

Last Updated : Jul 22, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.