ETV Bharat / city

अलवर में आश्रम के सेवक की हथौड़े से हत्या, महंत की आंखों में मिर्ची डालकर आरोपी फरार - Ayodhya Dham of alwar servant murdered

अलवर में आश्रम के सेवक की हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी. साथ ही आश्रम के महंत के आंखों में लाल मिर्च डालकर आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. महंत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सेवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया.

Ayodhya Dham of alwar servant murdered
अलवर में हत्या का सनसनीखेज मामला
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 11:59 AM IST

अलवर. शहर के श्री अयोध्या धाम आश्रम में काम करने वाले सेवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामनने आई है. आश्रम के महंत 105 वर्षीय पुरुषोत्तम महाराज के शिष्य आशु शुक्ला के सिर पर किसी ने हथौड़े से वार करके मौत के घाट उतार दिया. शुक्रवार सुबह आश्रम में गायों का दूध निकालने के लिए पहुंचे एक शख्स ने आश्रम में जब खून फैला देखा, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी.

अलवर में हत्या का सनसनीखेज मामला

दरअसल, अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर श्री अयोध्या धाम आश्रम है. आश्रम में 105 वर्षीय महंत पुरुषोत्तम महाराज और उनके शिष्य आशु शुक्ला रहते हैं. आश्रम में कामकाज करने का काम आशु शुक्ला का था. साधु पुरुषोत्तम को आंखों से दिखाई नहीं देता है. आश्रम में आने वाले लोगों का मानना है कि महंत खासे ज्ञानी हैं. उनको रामायण-महाभारत के सभी श्लोक में मुंह जबानी याद हैं. हर शनिवार को यहां सुंदरकांड रामायण होती है.

शव के पास मिला हथौड़ा

शुक्रवार सुबह आशु शुक्ला अपने पलंग पर लहूलुहान पड़े हुए थे. जहां आश्रम में गायों का दूध निकालने के लिए पहुंचे व्यक्ति ने सेवक की लाश देखी, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. अरावली विहार थाना पुलिस कुछ देर में मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. आशु शुक्ला के शव के पास एक हथौड़ा मिला है, जिस पर खून के निशान हैं. वहीं आशु के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के भी निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

दूसरी तरफ महंत पुरुषोत्तम की आंखों में हत्यारों ने लाल मिर्च पानी में घोलकर डाल दी थी, इसलिए महंत तड़प रहे थे. पुलिस ने उनको राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें : अजमेरः पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. आश्रम में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. देर रात बुजुर्ग साधु और उसके शिष्य आश्रम में सो रहे थे. इसी दौरान किसी ने साधु की आंखों में मिर्च पानी में घोलकर डाल दी, जबकि शिष्य आशु शुक्ला के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम जुटा रही सबूत

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटनास्थल पर मिले सामान से हत्यारों के फिंगरप्रिंट लिए गए हैं. इसके अलावा आश्रम के अन्य सामानों से हत्यारों के सबूत जुटाए जा रहे हैं.

आश्रम में बड़ी संख्या में आते हैं लोग

आश्रम में हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. पुलिस की तरफ से सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. आश्रम में मौजूद एक भी सामान इधर से उधर नहीं हुआ है. इसका मतलब साफ है कि हत्या चोरी और लूट के इरादे से नहीं की गई है.

लोगों ने दी अहम जानकारी

आश्रम के पास मंदिर में मौजूद एक बुजुर्ग ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. बुजुर्ग ने मंदिर में किसी लड़की के आने बात भी पुलिस को बताई है. ऐसे में पुलिस लगातार अलग-अलग तथ्यों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें : जयपुरः बंद कमरे में मिली देवर भाभी की लाश, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

हत्यारे को थी आश्रम के बारे में जानकारी

जिस तरह से आश्रम में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि हत्यारे को आश्रम के बारे में पूरी जानकारी थी, क्योंकि आश्रम में रखे हथौड़े से ही हत्या की गई. तो वहीं आश्रम की रसोई में रखी मिर्ची लेकर ही महंत के आंखों में डाली गई है. सारे सामानों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

पुलिस महंत और उनके शिष्य के मोबाइल से कॉल डिटेल और फोन में मौजूद व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के दस्तावेजों को जांच पुलिस कर रही है. मृतक आशु शुक्ला की कॉल रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है.

अलवर. शहर के श्री अयोध्या धाम आश्रम में काम करने वाले सेवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामनने आई है. आश्रम के महंत 105 वर्षीय पुरुषोत्तम महाराज के शिष्य आशु शुक्ला के सिर पर किसी ने हथौड़े से वार करके मौत के घाट उतार दिया. शुक्रवार सुबह आश्रम में गायों का दूध निकालने के लिए पहुंचे एक शख्स ने आश्रम में जब खून फैला देखा, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी.

अलवर में हत्या का सनसनीखेज मामला

दरअसल, अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर श्री अयोध्या धाम आश्रम है. आश्रम में 105 वर्षीय महंत पुरुषोत्तम महाराज और उनके शिष्य आशु शुक्ला रहते हैं. आश्रम में कामकाज करने का काम आशु शुक्ला का था. साधु पुरुषोत्तम को आंखों से दिखाई नहीं देता है. आश्रम में आने वाले लोगों का मानना है कि महंत खासे ज्ञानी हैं. उनको रामायण-महाभारत के सभी श्लोक में मुंह जबानी याद हैं. हर शनिवार को यहां सुंदरकांड रामायण होती है.

शव के पास मिला हथौड़ा

शुक्रवार सुबह आशु शुक्ला अपने पलंग पर लहूलुहान पड़े हुए थे. जहां आश्रम में गायों का दूध निकालने के लिए पहुंचे व्यक्ति ने सेवक की लाश देखी, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. अरावली विहार थाना पुलिस कुछ देर में मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. आशु शुक्ला के शव के पास एक हथौड़ा मिला है, जिस पर खून के निशान हैं. वहीं आशु के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के भी निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

दूसरी तरफ महंत पुरुषोत्तम की आंखों में हत्यारों ने लाल मिर्च पानी में घोलकर डाल दी थी, इसलिए महंत तड़प रहे थे. पुलिस ने उनको राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें : अजमेरः पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. आश्रम में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. देर रात बुजुर्ग साधु और उसके शिष्य आश्रम में सो रहे थे. इसी दौरान किसी ने साधु की आंखों में मिर्च पानी में घोलकर डाल दी, जबकि शिष्य आशु शुक्ला के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम जुटा रही सबूत

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटनास्थल पर मिले सामान से हत्यारों के फिंगरप्रिंट लिए गए हैं. इसके अलावा आश्रम के अन्य सामानों से हत्यारों के सबूत जुटाए जा रहे हैं.

आश्रम में बड़ी संख्या में आते हैं लोग

आश्रम में हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. पुलिस की तरफ से सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. आश्रम में मौजूद एक भी सामान इधर से उधर नहीं हुआ है. इसका मतलब साफ है कि हत्या चोरी और लूट के इरादे से नहीं की गई है.

लोगों ने दी अहम जानकारी

आश्रम के पास मंदिर में मौजूद एक बुजुर्ग ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. बुजुर्ग ने मंदिर में किसी लड़की के आने बात भी पुलिस को बताई है. ऐसे में पुलिस लगातार अलग-अलग तथ्यों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें : जयपुरः बंद कमरे में मिली देवर भाभी की लाश, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

हत्यारे को थी आश्रम के बारे में जानकारी

जिस तरह से आश्रम में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि हत्यारे को आश्रम के बारे में पूरी जानकारी थी, क्योंकि आश्रम में रखे हथौड़े से ही हत्या की गई. तो वहीं आश्रम की रसोई में रखी मिर्ची लेकर ही महंत के आंखों में डाली गई है. सारे सामानों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

पुलिस महंत और उनके शिष्य के मोबाइल से कॉल डिटेल और फोन में मौजूद व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के दस्तावेजों को जांच पुलिस कर रही है. मृतक आशु शुक्ला की कॉल रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.