अलवर. जिले में चल रहे पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच गुरुवार को एक बड़ा मामला सामने आया है. चुनावी शोर के बीच प्रचार में लगे प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में नाराज ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाए हैं. श्रम मंत्री को काले झंडे दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अलवर के जिला वार्ड पार्षद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर राजनेता जोरशोर से चुनाव प्रचार में लग गए हैं. वहीं कई बार मंत्रियों को जनता का विरोध भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को ग्राम पंचायत चुनाव से जुड़े उमरैण पंचायत समिति के ठेकड़ा और अन्य ग्रामीण इलाकों में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली का चुनावी प्रचार उस वक्त चर्चा में आ गया, जब स्थानीय लोगों से कांग्रेस से जुड़े टिकट प्रत्याशी को लेकर विरोध जताते हुए श्रम मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. उनको काले झंडे दिखा दिए. इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के मतदान प्रक्रिया के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. 23 अक्टूबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी है. गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली की जिले में अलग-अलग जगहों पर सभाएं व कार्यक्रम थे. इसी दौरान उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे. श्रम मंत्री को ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाए. श्रम मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए. वहां मौजूद लोगों ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.