अलवर. शहर में स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से शुक्रवार दोपहर फीस आदेश और आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन के साथ ही गत सत्र की बकाया फीस लेने के आदेश को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इस दौरान शिक्षा परिवार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बताया कि फीस के मामले में अन्य राज्यों में विभिन्न न्यायालय के फैसले के अनुरूप व्यवहारिक गाइडलाइन जारी की जाए. बार-बार फीस स्थगन के आदेश से स्कूल अभिभावकों और स्कूल प्रबंधकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. आज के समय को देखते हुए अभिभावक इतने गरीब हैं कि बच्चों की स्कूल की 1 माह की फीस भी नहीं दे पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अचानक 3 माह बाद एक साथ स्थगित की गई सारी फीस कैसे जमा कराएंगे. इसलिए गत शस्त्र की बकाया फीस को लेने का स्पष्ट आदेश जारी किया जाए. शिक्षकों के वेतन के लिए आर्थिक पैकेज जारी किए जाएं. जिससे अभिभावक और शिक्षक के मध्य परस्पर सौहार्द का माहौल बना रहे. इसके साथ ही स्कूलों का संचालन औरशिक्षकों का वेतन जारी रह सके.
ये पढ़ें: अलवर में 200 से अधिक गांवों का पानी नहीं है पीने योग्य
साथ ही कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में शिक्षाकों के वेतन की महती आवश्यकता को समझते हुए उचित गाइडलाइन जारी कर कक्षा 9 से 12 के संचालन की अनुमति दी जाए. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में पहले की तरह ही एलकेजी PP3 को ही मान्य किया जाए. इन सभी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.