अलवर. जिले के एमआईए थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला पुरुषों ने महिलाओं से मारपीट और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा कर दिया.
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला पुरुषों के द्वारा कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें सरपंच को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरीः बिजासन माता मंदिर में आते ही ठीक हो जाता है 'लकवा' रोग...जानें क्या है विधि
जानकारी के अनुसार एक महिला के साथ मारपीट के मामले को लेकर ग्रामीण एकत्रित होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.पीड़िता महिला ने आरोप लगाया है कि एक सरपंच और उसके अन्य साथियों ने वोट नहीं देने पर मारपीट की है और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है.
इस पर मामले को लेकर पीड़ित महिला ने एमआईए थाने में मामला दर्ज कराया है. लेकिन, पुलिस ने अभी तक सरपंच और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी नहीं की है. इसलिए सभी ग्रामीण एकत्रित होकर जिला कलेक्टर कार्यालय आए हैं और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा है.