अलवर. लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे बाजारों में फेस्टिवल का सीजन शुरु होते ही रौनक देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग खरीदारी करने के लिए दुकानों में पहुंचने लगे हैं. इससे व्यापारी खासे खुश नजर आ रहे हैं. वहीं विशेषज्ञों ने कहा कि इस बार त्योहारी सीजन से व्यापारियों को खासी उम्मीदें हैं.
बता दें कि अलवर को राजस्थान की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है. इस जिले में 5 हजार से अधिक छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं. जिनमें लाखों लोग काम करते हैं. देशभर से लोग रोजगार के लिए अलवर आते हैं. ऐसे में देशभर की निगाहें अलवर पर टिकी रहती है. लंबे समय से देशभर में मंदी का माहौल चल रहा हैं. ऐसे में इस साल फेस्टिवल सीजन से व्यापारियों को खासी उम्मीदें हैं.
विशेषज्ञों ने कहा इस बार दिवाली महीने के अंत में है. नौकरीपेशा लोगों का वेतन 30 तारीख से 7 तारीख के बीच में मिलता है. ऐसे में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार में पहुंचने लगे हैं. इसलिए बाजार में लोगों की हलचल भी नजर आने लगी है.
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 150 से अधिक बाइक और 50 से अधिक विभिन्न कंपनियों की कार बिक्री हो रही है. इसके अलावा ज्वेलर्स की दुकान पर भी लोग ज्वेलरी खरीदने के लिए पहुंचने लगे हैं. वहीं दिवाली, धनतेरस सहित अन्य शुभ मुहूर्त के लिए अभी से ही लोगों ने बुकिंग करवाई है. ऐसे में लोगों में खरीदारी को लेकर खासी उत्सुकता नजर आ रही है.