अलवर. बानसूर के अलवर रोड पर गांव भूपसेड़ा के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत (Woman Dies In Bansur) हो गई. महिला अपने घर से रोड पार कर नोहरे में सोने के लिए जा रही थी. तभी तेजी से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. महिला को रोटी बैंक की निशुल्क एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन हादसा इतना भयंकर था कि महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
जानकारी के अनुसार महिला सुनेरी देवी पत्नी मातादीन जांगीड़ निवासी भूपसेड़ा अपने घर से नोहर मे सोने जा रही थी, तभी अलवर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का टायर महिला के सिर पर चढ़ गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत (Bansur Road Accident) हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें: Road Accident in Ajmer: घने कोहरे के कारण कार और ट्रेलर में भिड़ंत, 6 घायल...एक की मौत
सूचना पर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थाना प्रभारी अवतार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने रोटी बैंक की निशुल्क एंबुलेंस से मृत महिला के शव को बानसूर मोर्चरी में पहुंचा दिया. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हालांकि पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन ट्रक पुलिस के हाथ नहीं आया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.