अलवर. आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को सेवानिवृत्ति रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के बाद रिटायर कर्मचारियों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक के नाम अलवर आगार के मुख्य प्रबंधक निशू कटारा को ज्ञापन सौंपा.
आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव गंगाराम शर्मा ने बताया कि रोडवेज प्रबंध की ओर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके सालों पुराने बकाया अधिकतम भत्ते, साप्ताहिक अवकाश, सवैतनिक अवकाश के भुगतान में अंकेक्षण के नाम पर की जा रही भारी अनुच्छेद और नियम विरोधी कटौती बंद करके नियम विधि सम्मत गणना कराकर भुगतान कराया जाए.
पढ़ें- किसान आंदोलन के चलते अलवर प्रशासन अलर्ट...किसानों से की वार्ता
पिछले करीब 16 माह से ईपीएस की पेंशन नहीं बन पा रही है. जिससे अलवर आगार और मत्स्य आगार के 25 रिटायर्ड कर्मचारी भारी परेशान हैं. सेवानिवृत्ति रोडवेज कर्मचारियों को 10 एकड़ निशुल्क यात्रा पास सुविधा को बढ़ाकर 20 एकड़ निशुल्क सुविधा दिलवाई जाए. वहीं रोडवेज से सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा के बिना जीवन निर्वाह को मजबूर वृद्ध नागरिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए और सेवानिवृत्ति रोडवेज कर्मचारियों को उनके जीवन साथी के साथ दी जा रही निशुल्क यात्रा पास सुविधा को सेवानिवृत्त कर्मचारी की मृत्यु होने के बाद उनके जीवन साथी के लिए जीवन पर्यंत जारी रखे जाने के लिए आदेश जारी करें.