अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 डॉक्टर में से तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट आनी बाकी है. डॉ. मधु सक्सेना और उनके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि उनकी पत्नी कल्पना माथुर की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इस तरह डॉ. अनीता माथुर और डॉ. प्रमोद माथुर की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
जानकारी के अनुसार अलवर के सामान्य अस्पताल में कल 19 तारीख शुक्रवार को 11 संदिग्ध लोगों के सैंपल जयपुर एसएमएस अस्पताल में जांच के लिए भेजे गए थे. उनमें से 9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2 संदिग्ध की रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है. विदेश से लौटे 2 डॉक्टर दंपतियों में से तीन डाक्टरों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत की सांस ली गई है.
ये पढ़ेंः COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक
बता दें कि अलवर के सरकारी अस्पताल में कार्यरत 4 डॉक्टर यूएसए और सिंगापुर की यात्रा कर वापस लौटने के बाद ड्यूटी जॉइन कर ली गई थी. इन्होंने मरीजों की देखभाल इलाज के साथ ऑपरेशन भी किए थे. इसे देखते हुए मामले की जानकारी छिपाने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है. वहीं विदेश से लौटने के बाद बिना आइसोलेशन लिए ड्यूटी पर मरीजों को देखने पर गंभीर लापरवाही मानते हुए विभागीय जांच की जा रही है.