ETV Bharat / city

REET Exam: ठग के साथ दिखे बहरोड़ विधायक, फोटो वायरल.. पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने लगाए संगीन आरोप, बोले- अपराधी हैं वो

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:29 AM IST

रीट परीक्षा (Reet Exam) उत्तीर्ण कराने का दावा कर लाखों ठगने वाले शख्स का एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल (Photo Viral) हुआ. इस तस्वीर में बहरोड़ विधायक (Behror Mla) बलजीत यादव (Baljeet Singh) आरोपी के साथ खड़े दिख रहे हैं. अब इसे लेकर ही हंगामा मचा है. पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह (Dr. Jaswant Singh) ने कहा है कि विधायक अपराधी (Mla is Criminal) हैं.

REET Exam
पूर्व मंत्री जसवंत सिंह

बहरोड़ (अलवर): रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर पूरा प्रदेश अलर्ट पर है. व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने का दावा किया जा रहा है. इस बीच पुलिस कई झांसेदारों और ठगों को पकड़ भी चुकी है. इन्हीं में से एक को लेकर विवाद बढ़ रहा है. मामला बहरोड़ का है. फोटो वायरल हुआ है जिसमें बहरोड़ विधायक (Behror Mla) बलजीत यादव (Baljeet Singh) देखे गए हैं. इस पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह (Dr. Jaswant Singh) ने हमला बोला है. सीधे सीधे विधायक को अपराधी (Criminal) कह डाला है.

बहरोड़ विधायक पर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने लगाए संगीन आरोप

REET Exam: परीक्षा पास कराने की गारंटी दे डमी कैंडिडेट बैठाने वाले 5 गिरफ्तार, 2 युवतियां भी शामिल...जयपुर-अजमेर कनेक्शन बेनकाब

'अपराध का साथ देने वाला भी अपराधी'

पूर्व मंत्री जसवंत सिंह (Dr. Jaswant Singh) ने कहा कि बहरोड़ विधायक (Behror Mla) अपराधी (Mla is Criminal) हैं क्योंकि वो अपराध का साथ देते हैं. उन्होंने कई संगीन आरोप लगाते हुए सरकार को भी लपेटा है. रीट परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे वसूलने के कृत्य को निंदनीय बताया है. सरकार पर विधायक के दबाव में आकर काम करने का आरोप मढ़ते हुए कहा है- सरकार ने जिन परीक्षा सेंटरों पर विधायक के आदमी लगाए है उनका दूसरी जगह लगाया जाए ताकि अन्य परीक्षार्थियों को नुकसान न हो.

बहरोड़ में हुए अपराधों का भी ठीकरा फोड़ा

पूर्व श्रम मंत्री ने बलजीत सिंह ( Dr. Jaswant Singh) को इलाके में हुए विभिन्न अपराधों के लिए भी जिम्मेदार ठहराया. कहा कि यहां जितने भी मर्डर हुए हैं उनमें विधायक के खासमखास ही पकड़ में आए हैं. यादव ने पार्षद त्रिलोकचंद हत्या कांड, जसराम गुर्जर हत्याकांड हो और नगरपालिका उप चेयरमैन की हत्या के पीछे वर्तमान विधायक का हाथ बताया.

हिस्ट्रीशीटर टीचर का बड़ा खुलासा : मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के बेटे-बहू का नाम भी था लिस्ट में..सौदे के कागजात खंगाल रही डूंगरपुर पुलिस

जनता से अपील

पूर्व मंत्री ने फिर जनता दरबार में गुहार लगाई. अपील की कि अपने क्षेत्र को बचाने और अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए आवाज उठाएं. उनके मुताबिक बलजीत सिंह (Mla is Criminal) के कृत्य से बहरोड़ की छवि दागदार होती है

गहलोत सरकार को भी नहीं बख्शा

जसवंत सिंह (Dr. Jaswant Singh) ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर भी बड़ा इल्जाम लगाया है. इशारों-इशारों में अपराधियों को परिश्रय देने वाली सरकार करार दिया है. पूछा है कि आखिर किस कौनसी मजबूरी के चलते अपराधी विधायक को खुली छूट दे रखी है.

लाखों के साथ पकड़ में आया था ठग

आपको बता दें कि शुक्रवार को बहरोड़ पुलिस (Behror Police) ने रीट परीक्षा (REET Exam) में सलेक्शन कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों लूटने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था. बलबीर सिंह नाम के ठग से 11 लाख दस हजार की राशि बरामद की गई थी. इस बदमाश का बहरोड़ विधायक (Behror Mla) के साथ फोटो वायरल हुआ था जिसे लेकर राजनीति गरमाने लगी है.

बहरोड़ (अलवर): रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर पूरा प्रदेश अलर्ट पर है. व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने का दावा किया जा रहा है. इस बीच पुलिस कई झांसेदारों और ठगों को पकड़ भी चुकी है. इन्हीं में से एक को लेकर विवाद बढ़ रहा है. मामला बहरोड़ का है. फोटो वायरल हुआ है जिसमें बहरोड़ विधायक (Behror Mla) बलजीत यादव (Baljeet Singh) देखे गए हैं. इस पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह (Dr. Jaswant Singh) ने हमला बोला है. सीधे सीधे विधायक को अपराधी (Criminal) कह डाला है.

बहरोड़ विधायक पर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने लगाए संगीन आरोप

REET Exam: परीक्षा पास कराने की गारंटी दे डमी कैंडिडेट बैठाने वाले 5 गिरफ्तार, 2 युवतियां भी शामिल...जयपुर-अजमेर कनेक्शन बेनकाब

'अपराध का साथ देने वाला भी अपराधी'

पूर्व मंत्री जसवंत सिंह (Dr. Jaswant Singh) ने कहा कि बहरोड़ विधायक (Behror Mla) अपराधी (Mla is Criminal) हैं क्योंकि वो अपराध का साथ देते हैं. उन्होंने कई संगीन आरोप लगाते हुए सरकार को भी लपेटा है. रीट परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे वसूलने के कृत्य को निंदनीय बताया है. सरकार पर विधायक के दबाव में आकर काम करने का आरोप मढ़ते हुए कहा है- सरकार ने जिन परीक्षा सेंटरों पर विधायक के आदमी लगाए है उनका दूसरी जगह लगाया जाए ताकि अन्य परीक्षार्थियों को नुकसान न हो.

बहरोड़ में हुए अपराधों का भी ठीकरा फोड़ा

पूर्व श्रम मंत्री ने बलजीत सिंह ( Dr. Jaswant Singh) को इलाके में हुए विभिन्न अपराधों के लिए भी जिम्मेदार ठहराया. कहा कि यहां जितने भी मर्डर हुए हैं उनमें विधायक के खासमखास ही पकड़ में आए हैं. यादव ने पार्षद त्रिलोकचंद हत्या कांड, जसराम गुर्जर हत्याकांड हो और नगरपालिका उप चेयरमैन की हत्या के पीछे वर्तमान विधायक का हाथ बताया.

हिस्ट्रीशीटर टीचर का बड़ा खुलासा : मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के बेटे-बहू का नाम भी था लिस्ट में..सौदे के कागजात खंगाल रही डूंगरपुर पुलिस

जनता से अपील

पूर्व मंत्री ने फिर जनता दरबार में गुहार लगाई. अपील की कि अपने क्षेत्र को बचाने और अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए आवाज उठाएं. उनके मुताबिक बलजीत सिंह (Mla is Criminal) के कृत्य से बहरोड़ की छवि दागदार होती है

गहलोत सरकार को भी नहीं बख्शा

जसवंत सिंह (Dr. Jaswant Singh) ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर भी बड़ा इल्जाम लगाया है. इशारों-इशारों में अपराधियों को परिश्रय देने वाली सरकार करार दिया है. पूछा है कि आखिर किस कौनसी मजबूरी के चलते अपराधी विधायक को खुली छूट दे रखी है.

लाखों के साथ पकड़ में आया था ठग

आपको बता दें कि शुक्रवार को बहरोड़ पुलिस (Behror Police) ने रीट परीक्षा (REET Exam) में सलेक्शन कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों लूटने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था. बलबीर सिंह नाम के ठग से 11 लाख दस हजार की राशि बरामद की गई थी. इस बदमाश का बहरोड़ विधायक (Behror Mla) के साथ फोटो वायरल हुआ था जिसे लेकर राजनीति गरमाने लगी है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.