जयपुर. अलवर और धौलपुर पंचायती राज चुनाव में सवेंदनशील और अति सवेंदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. अप्रिय घटना के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय लिया है. आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने दोनों जिलों के कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिए हैं. आयुक्त पीएस मेहरा ने गुरुवार को सचिवालय स्थित एनआईसी से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीसी के जरिए विस्तार से चर्चा की. आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना कम है. लेकिन मतदान के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना की जाएगी.
पढ़ें-एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कान्स्टेबल का दलाल 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हीं कार्मिकों को लगाया जाएगा जिनके कम से कम एक कोरोना वैक्सीन डोज लग चुकी हो. उम्मीदवार के मतदान और मतगणना अभिकर्ता को भी एक डोज लगना सुनिश्चित किया जाए. आयुक्त ने निर्वाचक नामावली के भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रों की पहचान करने के निर्देश दिए. मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएं जैसी पानी, बिजली, शौचालय, छाया आदि की पुख्ता व्यवस्था हो ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. चुनाव कार्य में लगे संबंधित अधिकारी पिछले 4 वर्षों में 3 वर्ष से ज्यादा समय या गृह जिले में पदस्थापित ना हो.
3 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे
आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा के समय और मतदान केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल का आंकलन के साथ बलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाने के भी निर्देश दिए. मेहरा ने बताया कि प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. प्रथम चरण के लिए 20, दूसरे चरण के लिए 23 और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. जबकि 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.
27 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
दोनों जिलों में 27 लाख 2 हजार 791 उम्मीदवार अपने मताधिकार का इस्तमाल करेंगे. इनमें से 14 लाख 41 हजार 738 पुरुष, 12 लाख 61 हजार 45 महिला और 8 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. 72 जिला परिषद सदस्य और 492 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और 22 प्रधान व उप प्रधान के लिए चुनाव होना है. दोनों जिलों की 760 ग्राम पंचायतों में कुल 3641 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.