ETV Bharat / city

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का 18 दिसंबर को होगा पहला दीक्षांत समारोह, प्रदेश के राज्यपाल लेंगे हिस्सा

अलवर के राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को होने जा रहा है. वाइस चांसलर ने कहा कि प्रताप ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से दोपहर के 2.30 बजे तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इसमें राज्यपाल के अलावा सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, प्रशासनिक अधिकारी, अलवर जिले के जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

rajasthan news, मत्स्य विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह, अलवर में मत्स्य विश्वविद्यालय, दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आएगें, alwar news
मत्स्य विश्वविद्यालय का होगा पहला दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:03 PM IST

अलवर. शहर के राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को होने जा रहा है. इसमें प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. अलवर में पहली बार मत्स्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हो रहा है. वहीं प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र भी पहली बार अलवर पहुंच रहे हैं.

मत्स्य विश्वविद्यालय का होगा पहला दीक्षांत समारोह

बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाला राजर्षि मत्स्य भर्तहरि विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर का पद खाली पड़ा हुआ है, जिसकी मांग लंबे समय से चल रही है. ऐसे में भरतपुर की बृज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अश्वनी कुमार बंसल को अलवर के विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है. इन सबके बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर को पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है.

पढ़ेंः अलवर: महिला डॉक्टरों की कमी, प्रसूताओं को परेशानी

सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक प्रेस वार्ता के दौरान वाइस चांसलर अविनाश कुमार बंसल ने कहा अलवर विश्वविद्यालय लंबे समय से संचालित है. लेकिन दीक्षांत समारोह से ही किसी विश्वविद्यालय की शुरुआत होती है. समारोह के बाद विश्वविद्यालय के छात्र देश के कोने-कोने में इन डिग्रियों को लेकर जाते है. उससे विश्वविद्यालय की पहचान होती है.

वाइस चांसलर ने कहा कि प्रताप ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से दोपहर के 2.30 बजे तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इसमें राज्यपाल के अलावा सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, प्रशासनिक अधिकारी, अलवर जिले के जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

पढ़ेंः अलवरः गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चलाए गए गैर आवासीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण

वाइस चांसलर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक विशेष ड्रेस कोड में रहना होगा. यह ड्रेस कोड राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. अलवर के केंद्रीय विद्यालय के ग्राउंड में राज्यपाल का हेलीकॉप्टर उतरेगा और उसके बाद वह सीधे कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इस दौरान 60 छात्रों को गोल्ड सिल्वर मेडल दिए जाएंगे. वहीं इसके अलावा दो विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

अलवर. शहर के राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को होने जा रहा है. इसमें प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. अलवर में पहली बार मत्स्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हो रहा है. वहीं प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र भी पहली बार अलवर पहुंच रहे हैं.

मत्स्य विश्वविद्यालय का होगा पहला दीक्षांत समारोह

बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाला राजर्षि मत्स्य भर्तहरि विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर का पद खाली पड़ा हुआ है, जिसकी मांग लंबे समय से चल रही है. ऐसे में भरतपुर की बृज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अश्वनी कुमार बंसल को अलवर के विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है. इन सबके बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर को पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है.

पढ़ेंः अलवर: महिला डॉक्टरों की कमी, प्रसूताओं को परेशानी

सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक प्रेस वार्ता के दौरान वाइस चांसलर अविनाश कुमार बंसल ने कहा अलवर विश्वविद्यालय लंबे समय से संचालित है. लेकिन दीक्षांत समारोह से ही किसी विश्वविद्यालय की शुरुआत होती है. समारोह के बाद विश्वविद्यालय के छात्र देश के कोने-कोने में इन डिग्रियों को लेकर जाते है. उससे विश्वविद्यालय की पहचान होती है.

वाइस चांसलर ने कहा कि प्रताप ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से दोपहर के 2.30 बजे तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इसमें राज्यपाल के अलावा सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, प्रशासनिक अधिकारी, अलवर जिले के जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

पढ़ेंः अलवरः गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चलाए गए गैर आवासीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण

वाइस चांसलर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक विशेष ड्रेस कोड में रहना होगा. यह ड्रेस कोड राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. अलवर के केंद्रीय विद्यालय के ग्राउंड में राज्यपाल का हेलीकॉप्टर उतरेगा और उसके बाद वह सीधे कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इस दौरान 60 छात्रों को गोल्ड सिल्वर मेडल दिए जाएंगे. वहीं इसके अलावा दो विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

Intro:अलवर
अलवर के राजर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को होने जा रहा है। इसमें प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। अलवर में पहली बार मत्स्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हो रहा है व प्रदेश के राज्यपाल भी पहली बार अलवर पहुंच रहे हैं।


Body:हमेशा विवादों में रहने वाले अलवर के राजर्षि मत्स्य भर्तहरि विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर का पद खाली पड़ा हुआ है। ऐसे में भरतपुर की बृज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अश्वनी कुमार बंसल अलवर के विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है। ऐसे में विश्वविद्यालय में कई कामकाज प्रभावित होते हैं व यहां पढ़ने वाले छात्रों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। लंबे समय से मत्स्य विश्वविद्यालय में स्थाई वाइस चांसलर लगाने की मांग चल रही है। इन सबके बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर को पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक प्रेस वार्ता के दौरान वाइस चांसलर अविनाश कुमार बंसल ने कहा अलवर विश्वविद्यालय लंबे समय से संचालित है। लेकिन दीक्षांत समारोह से ही किसी विश्वविद्यालय की शुरुआत होती है। दीक्षांत समारोह के बाद विश्वविद्यालय के छात्र देश के कोने कोने में इन डिग्रियों को लेकर जाते हैं। उससे विश्वविद्यालय की पहचान होती है।


Conclusion:वाइस चांसलर ने कहा केरल के प्रताप ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से दोपहर के 2.30 बजे तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इसमें राज्यपाल के अलावा सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर प्रशासनिक अधिकारी अलवर जिले के जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक विशेष ड्रेस कोड में रहना होगा। यह ड्रेस कोड राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। अलवर के केंद्रीय विद्यालय के ग्राउंड में राज्यपाल का हेलीकॉप्टर उतरेगा। उसके बाद वह सीधे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान 60 छात्रों को गोल्ड सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा दो विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

बाइट- अविनाश कुमार बंसल, वाइस चांसलर अतिरिक्त कार्यभार मत्स्य विश्वविद्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.