अलवर. सर्दी के मौसम में अलवर के आसपास क्षेत्र में अन्य जिलों की तुलना में कोहरा खासा रहता है. ऐसे में ट्रेनें प्रभावित होती है और यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अजमेर-अमृतसर- अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी रद्द की गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि कोहरे के चलते 16 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक कुछ ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं, तो कुछ को रद्द किया गया है. इसमें 19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 2 दिन संचालित होती है. यह ट्रेन 19 दिसंबर, 21 दिसंबर, 26 दिसंबर, 28 दिसंबर, 2 जनवरी, 4 जनवरी, 9 जनवरी, 11 जनवरी, 16 जनवरी, 18 जनवरी, 23 जनवरी, 25 जनवरी और 30 जनवरी को रद्द रहेगी.
साथ ही इसी तरह से गाड़ी संख्या 19614 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 20 दिसंबर 22, 27 और 29 दिसंबर, 3 जनवरी, 5 जनवरी, 10 जनवरी, 12 जनवरी, 18 जनवरी, 19 जनवरी, 24 जनवरी और 26 जनवरी को ट्रेन रद्द रहेगी.
पढ़ेंः अलवर : हत्या के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा
इसके अलावा रेलवे ने श्रीगंगानगर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-श्रीगंगानगर ट्रेन के सात-सात फेरे रद्द किए गए है. वहीं अजमेर-सियालदह, सियालदह-अजमेर, हावड़ा-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-हावड़ा ट्रेन के फेरों में कमी की गई है. जबकि 2 ट्रेनें रांची-अजमेर, अजमेर-रांची ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, इलाहाबाद सिटी और इलाहाबाद जंक्शन होकर संचालित होगी.
बता दें कि इसके अलावा रेलवे की तरफ से यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम सुपरफास्ट ट्रेन में एक फर्स्ट एसी और जोधपुर दिल्ली जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. इन दोनों ही ट्रेनों के डिब्बों में रेलवे की तरफ से बदलाव किए गए है. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी.