अलवर. थानागाजी स्थित गांव में राहुल गांधी को गैंगरेप पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने के लिए आना था. लेकिन दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने पर तेज बारिश के चलते उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका. तो वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों तक मौसम खराब होने की चेतावनी दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बताया कि सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए राहुल गांधी का अलवर के थानागाजी का दौरा स्थगित किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब गुरुवार 16 मई को थानागाजी आएंगे.
इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अलवर से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. साथ ही शेरगिल ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है. भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति करने में लगी हुई है. उनको इस तरह की घिनौनी राजनीति नहीं करनी चाहिए. मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को हटाया और निलंबित किया. तो वहीं राहुल गांधी अलवर के थानागाजी से भाजपा को जवाब देंगे.