रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में स्टेट बैंक के नजदीक बाल्मीकि समाज की आवासीय आबादी क्षेत्र के नजदीक शराब ठेके के लिए मुख्य सड़क मार्ग पर पूरण सिंह चौधरी अध्यक्ष केवीएसएस की दुकान किराए पर दिए जाने के विरोध में बाल्मीकि समाज के लोगों की ओर से रामगढ़ थाना अधिकारी को लिखित शिकायत देने के साथ साथ एसडीएम रामगढ़ के नाम तहसीलदार घमंडीराम मीणा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही शराब ठेके की दुकान को आबादी क्षेत्र से दूर खोलने की मांग की.
ज्ञापन में लिखा है कि इस जगह से निजी स्कूल और धार्मिक स्थल मंदिर पचास मीटर की दूरी पर हैं यदि यंहा शराब ठेका खुलता है तो समाज का युवा वर्ग भटक सकता है. साथ ही आए दिन घरों गृह क्लेश और आपसी झगड़े बढ़ने की संभावना अधिक है जिससे इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ें- अलवर: किसानों के हौसले के आगे आंधी-तूफान भी पस्त, टेंट उखड़े लेकिन धरना जारी
इसके अलावा इस ठेके के पास स्कूल और मंदिर भी हैं. ठेके के कारण यहां असामाजिक तत्वों का ठिकाना बन जाएगा जिससे कि स्कूली छात्र में मंदिर जाने वाली महिलाओं के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. इसलिए शराब ठेके को आबादी क्षेत्र से दूर खुलवाने की मांग की है.