अलवर. शहर के राखी व्यवसायी घनश्याम सैनी की हत्या (Ghanshyam Saini murder case) के विरोध में शनिवार को सैनी समाज और संयुक्त व्यापार महासंघ के सदस्य राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल पर एकत्रित हुए. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. संयुक्त व्यापार महासंघ ने आरोपियों को 5 दिनों में पकड़ने (5 days ultimatum to Alwar police) का ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने कहा कि इस घटना को लेकर उनमे रोष और डर व्याप्त है. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, अन्यथा लोग सड़क पर उतर जाएंगे. संघ ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने के साथ-साथ घनश्याम सैनी के परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग भी की. वहीं पोस्टमार्टम के बाद व्यापारी के शरीर में पांच जगह हड्डियां टूटी होने के साथ कई जगह चोट के निशान पाए जाने की बात भी सामने आई है.
अलवर के नौरंगाबाद में राखी व्यापारी घनश्याम सैनी शुक्रवार को लहूलुहान हालत में मिले थे. उनके पैर में गोली लगी हुई थी. परिजन इलाज के लिए घनश्याम सैनी को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में पुलिस ने लेन-देन को लेकर हत्या का शक जाहिर किया. परिजनों ने कहा कि घनश्याम सैनी का अपहरण कर बदमाशों ने उनकी हत्या की है. इस घटना के बाद से परिजन डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की घटना उनके साथ हुई थी.
पढ़ें. Murder in Alwar: राखी कारोबारी की गोली मारकर हत्या
व्यापारी डर के माहौल में : इस घटना के विरोध में शनिवार को सैनी समाज और व्यापार मंडल की तरफ से अस्पताल में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. सैनी समाज के अध्यक्ष पूरणमल ने कहा कि जिस तरह से आए दिन व्यापारियों को टारगेट कर उनसे लूटपाट, डकैती और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं, लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के व्यापारी डर के माहौल में व्यापार करने पर मजबूर हैं.
इन घटनाओं से शहर हो रहा है बदनाम: संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि अलवर शहर राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी शांति, पर्यटन और खानपान के लिए जाना जाता है. आए दिन हो रहीं इन घटनाओं से सिर्फ व्यापारी वर्ग ही नहीं बल्कि समाज के लोग भी दहशत में हैं. शहर का नाम बदनाम हो रहा है.
अलवर पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेटम : मामले को लेकर संयुक्त व्यापार महासंघ और सौनी समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को 5 दिनों में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मृतक के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है. सैनी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि घनश्याम सैनी समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी थे. वह हमेशा सामाजिक कार्य में आगे रहते थे. पुलिस को जल्द से जल्द उनके आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए. अगर समय रहते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो 5 दिन बाद सैनी समाज के सभी संगठन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें. घर में मिली युवक की दो दिन पुरानी लाश, मौके पर पहुंची एफएसएल और एमओबी टीम
पुलिस की टीम का गठन: प्रदर्शन के दौरान अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड से घनश्याम सैनी के शव का पोस्टमार्टम कराया और उनके शव को परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई गई हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पांच जगह हड्डियां टूटी होने का खुलासा
व्यापारी की पोस्टमार्टम के बाद कई बड़े खुलासे हुए. डॉक्टर ने बताया कि व्यापारी के शरीर में पांच जगह हड्डियां टूटी पाई गईं. इसके अलावा हाथ-पैर व कंधे समेत शरीर में अन्य जगहों पर चोट के निशान भी मिले हैं. शुरुआती जांच में मौत का कारण ज्यादा खून बहना बताया जा रहा है. परिजनों में इसे लेकर खासा आक्रोश है और वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस ने शनिवार को मेडिकल बोर्ड से व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पीसी सैनी ने बताया कि मृतक के शरीर में जगह जगह चोट के निशान मिले हैं. उसके सीने में, कंधों, हाथ-पैरों में चोट के निशान हैं. कंधे, दोनों हाथ व पैरों की हड्डियां टूटी हुई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है. चोटों के निशान से साफ है कि हमलावरों ने गोली मारने से पहले व्यापारी से जमकर मारपीट की थी.
मेडिकर जूरिस्ट डॉ. पीसी सैनी ने बताया कि गोली लगने के कारण ब्लडिंग ज्यादा हो गई थी. इसके चलते व्यापारी को ब्रेन हेमरेज भी हो गया था. ब्रेन हेमरेज होने से ही उसकी मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड ने अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तरफ से भी तुरंत जांच शुरू कर दी गई है
पुलिस ने किया एसआईटी का गठन: एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसके अलावा इस संबंध में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है. व्यापारी व रिश्तेदारों औऱ दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है.