ETV Bharat / city

अलवर : नए साल से बढ़ेंगे दूध के दाम, अब 100 रुपए लीटर पर खरीदेगा 'सरस डेयरी'

अलवर सरस डेयरी से जुड़े अलवर के पशुपालकों को नए साल में तोहफा मिल सकता है. अलवर सरस डेयरी जल्द किसानों के दूध को 100 रुपए लीटर खरीदने की तैयारियों में जुटी हुई है. डेयरी चेयरमैन ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर मंगलवार को इस प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया.

Price increased of milk in alwar, alwar latest news, alwar news, alwar milk price, अवलर सरस डेयरी खबर, सरस डेयरी अलवर न्यूज
Price increased of milk in alwar, alwar latest news, alwar news, alwar milk price, अवलर सरस डेयरी खबर, सरस डेयरी अलवर न्यूज
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 4:33 PM IST

अलवर. जिले में पशुपालक किसानों को नए साल में खुशखबरी मिलने की तैयारी अलवर सरस डेयरी ने शुरू कर दी है. जिले में स्थित सरस डेयरी में नव नियुक्त चेयरमैन बन्ना राम मीणा ने किसानों के दूध की रेट 65 रुपए प्रति लीटर100 फैट से बढ़ाकर 68 रुपए प्रति लीटर कर दिया है. डेयरी चेयरमैन ने किसानों को नए साल में 100 रुपए लीटर 100 फैट के दूध की रेट देने का वादा किया है. इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है.

नए साल में 100 रुपए में दूध खरीदेगा सरस डेयरी

डेयरी चेयरमैन ने कहा कि पिछले 4 महीने में 4 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। डेयरी में दूध की आवक कम होने के कारण दूसरे जिलों से 75 रुपए लीटर के हिसाब से दूध खरीद कर सप्लाई किया गया है. उन्होंने कहा सर्दियों के दिनों में हर साल डेयरी में दूध की आवक अधिक होती थी और मजबूरी में प्लॉट की क्षमता कम होने के कारण डेयरी दूध लेना मना करती थी. पिछले 3-4 साल के आंकड़ों पर गौर करे, तो पहली बार ऐसा हुआ है कि किसानों और पशु पालकों ने सरस डेयरी को दूध नहीं दिया है. दूसरी निजी डेयरियां किसानों के दूध को खरीदने लग गई.

यह भी पढ़ें- 'मेक इन इंडिया' से अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा भारत : अधीर रंजन चौधरी

गौरतलब है कि डेयरी से पहले दिल्ली, गुड़गांव और नोयडा तक दूध की सप्लाई होती थी, लेकिन जिले में दूध कम आने के कारण बाहर सप्लाई बंद कर दी गई. बन्नाराम मीणा ने कहा कि जल्द वे किसानों से मिलकर और आसपास से अधिक दूध के बूथ स्थापित कर दूध का संकलन बढ़ाया जाएगा. डेयरी चेयरमैन ने बताया कि अलवर डेयरी में 4 महीने में नुकसान हुआ है इसकीं बैठक में रिपोर्ट ली जाएगी. इसकी जांच करवाई जाएगी और किसानों को अलवर सरस डेयरी से जोड़कर उन्हें अधिक मूल्य देकर सरस डेयरी दूध खरीदेगी. जिसके बाद अधिक दूध आने पर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाएगा. अलवर डेयरी उपभोक्ताओं को शुध्द दूध के साथ दही, लस्सी, छाछ, पनीर ओर श्रीखड़ जैसे उत्पाद बना कर उसे दिल्ली एनसीआर में बेचकर अधिक मुनाफा कमाएगी.

अलवर. जिले में पशुपालक किसानों को नए साल में खुशखबरी मिलने की तैयारी अलवर सरस डेयरी ने शुरू कर दी है. जिले में स्थित सरस डेयरी में नव नियुक्त चेयरमैन बन्ना राम मीणा ने किसानों के दूध की रेट 65 रुपए प्रति लीटर100 फैट से बढ़ाकर 68 रुपए प्रति लीटर कर दिया है. डेयरी चेयरमैन ने किसानों को नए साल में 100 रुपए लीटर 100 फैट के दूध की रेट देने का वादा किया है. इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है.

नए साल में 100 रुपए में दूध खरीदेगा सरस डेयरी

डेयरी चेयरमैन ने कहा कि पिछले 4 महीने में 4 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। डेयरी में दूध की आवक कम होने के कारण दूसरे जिलों से 75 रुपए लीटर के हिसाब से दूध खरीद कर सप्लाई किया गया है. उन्होंने कहा सर्दियों के दिनों में हर साल डेयरी में दूध की आवक अधिक होती थी और मजबूरी में प्लॉट की क्षमता कम होने के कारण डेयरी दूध लेना मना करती थी. पिछले 3-4 साल के आंकड़ों पर गौर करे, तो पहली बार ऐसा हुआ है कि किसानों और पशु पालकों ने सरस डेयरी को दूध नहीं दिया है. दूसरी निजी डेयरियां किसानों के दूध को खरीदने लग गई.

यह भी पढ़ें- 'मेक इन इंडिया' से अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा भारत : अधीर रंजन चौधरी

गौरतलब है कि डेयरी से पहले दिल्ली, गुड़गांव और नोयडा तक दूध की सप्लाई होती थी, लेकिन जिले में दूध कम आने के कारण बाहर सप्लाई बंद कर दी गई. बन्नाराम मीणा ने कहा कि जल्द वे किसानों से मिलकर और आसपास से अधिक दूध के बूथ स्थापित कर दूध का संकलन बढ़ाया जाएगा. डेयरी चेयरमैन ने बताया कि अलवर डेयरी में 4 महीने में नुकसान हुआ है इसकीं बैठक में रिपोर्ट ली जाएगी. इसकी जांच करवाई जाएगी और किसानों को अलवर सरस डेयरी से जोड़कर उन्हें अधिक मूल्य देकर सरस डेयरी दूध खरीदेगी. जिसके बाद अधिक दूध आने पर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाएगा. अलवर डेयरी उपभोक्ताओं को शुध्द दूध के साथ दही, लस्सी, छाछ, पनीर ओर श्रीखड़ जैसे उत्पाद बना कर उसे दिल्ली एनसीआर में बेचकर अधिक मुनाफा कमाएगी.

Intro:एंकर....अलवर सरस डेयरी से जुड़े अलवर के पशुपालकों को नए साल में तोहफा मिल सकता है। अलवर सरस डेयरी जल्द किसानों के दूध को 100 रुपये लीटर ख़रीदने की तैयारियों में जुटी हुई है। डेयरी चेयरमैन ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर आज इस प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया है।
Body:अलवर जिले में पशुपालक किसानों को नए साल में खुशखबरी मिलने की तैयारी अलवर सरस डेयरी ने शुरू कर दी हूं। अलवर जिले में स्थित सरस डेयरी में नव नियुक्त चेयरमैन बन्ना राम मीणा ने किसानो के दूध की रेट 65 रुपये प्रति लीटर100 फैट से बढ़ा कर 68 रुपये प्रति लीटर कर दी है। डेयरी चेयरमैन ने किसानों को नए साल में 100 रुपये लीटर 100फैट के दूध की रेट देने का वादा किया है। इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है। डेयरी चेयरमैन ने कहा अलवर डेयरी में पिछले 4 महीने में 4 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। डेयरी में दूध की आवक कम होने के कारण दूसरे जिलों से 75 रुपये लीटर के हिसाब से दूध खरीद कर सप्लाई किया गया है। उन्होंने कहा सर्दियों के दिनों में हर साल डेयरी में दूध की आवक अधिक होती थी और मजबूरी में प्लॉट की क्षमता कम होने के कारण डेयरी दूध लेना मना करती थी। पिछले 3-4साल के आंकड़ों पर गौर करे तो पहली बार ऐसा हुआ है कि अलवर जिले में किसानों और पशु पालकों के द्वारा अलवर सरस डेयरी को दूध नही दिया है दूसरी निजी डेयरी किसानों के दूध को ख़रीदने लग गई।
गौरतलब है कि अलवर डेयरी से पहले दिल्ली, गुड़गांव ओर नोयडा तक दूध की सप्लाई होती थी। लेकिन अलवर में दूध कम आने के कारण बाहर सप्लाई बंद कर दी गई। यही नही अब यो अल्वत जिले की भी आपूर्ति नही हो पा रही है। बन्नाराम मीणा ने कहा जल्द वे किसानों से मिलकर ओर आसपास से अधिक दूध के बूथ स्थापित कर दूध का संकलन बढ़ाया जाएगा।Conclusion:डेयरी चेयरमैन ने बताया कि अलवर डेयरी में 4 महीने में नुकसान हुआ है इसकीं बैठक में रिपोर्ट ली जाएगी।डेयरी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अलवर सरस डेयरी को दूसरे जिलों ओर अलवर से बाहर से दूध ख़रीदने डेयरी को 4 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। इसकीं जांच करवाई जाएगी और किसानों को अलवर सरस डेयरी से जोड़कर उन्हें अधिक मूल्य देकर सरस डेयरी दूध खरीदेगी। जिसके बाद अधिक दूध आने पर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाएगा। अलवर डेयरी उपभोक्ताओं को शुध्द दूध के साथ दही, लस्सी, छाछ, पनीर ओर श्रीखड़ जैसे उत्पाद बना कर उसे दिल्ली एनसीआर में बेचकर अधिक मुनाफा कमाएगी।
बाईट...बन्ना राम मीणा... सरस डेयरी चेयरमैन अलवर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.