अलवर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मुंडावर और थानागाजी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के मतदान होना है. इसके लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को बाबू शोभाराम कॉलेज से रवाना हो रही है. इन सभी को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया है. सोमवार को कला महाविद्यालय से 438 मतदान दल मतदान सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए. इनमें मुंडावर के लिए 241 थानागाजी के लिए 157 मतदान दल रवाना हुए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा ने बताया कि तृतीय चरण में 6 अक्टूबर को मुंडावर थानागाजी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के मतदान होना है. मुंडावर पंचायत समिति की 48 ग्राम पंचायतों में 48 सरपंच और उपसरपंच और 498 वार्ड पंच के चुनाव 241 मतदान केंद्रों के माध्यम से संपन्न होंगे. जिसमें 1 लाख 69 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 89 हजार 274 पुरुष एवं 80 हजार 528 महिलाएं मतदाता है.
इसी तरह थानागाजी पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों में इतने ही सरपंच और उपसरपंच और 411 वार्ड पंच के चुनाव 197 मतदान केंद्रों के माध्यम से संपन्न होंगे. जिसमें 1 लाख 42 हजार 539 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 75 हजार आठ सौ 83 पुरुष और 66 हजार 656 महिला मतदाता है.