अलवर. जिले में लगातार रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बढ़ते रेप के मामलों को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. भाजपा विधायक संजय शर्मा ने प्रदेश सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है.
विधायक संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगे हुए है और प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या कोई सख्त कदम उठाने चाहिए. जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था इकबाल हो.
पढे़ंः अलवर में युवती से गैंगरेप, सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया
उन्होंने कहा अलवर में अब बहन बेटियां घरों में सुरक्षित नहीं है. बेटियों को घरों और घरों से बाहर निकलने पर पर दरिंदो के द्वारा हवस का शिकार बनाया जा रहा है. अलवर जिले में अलवर जिला और पुलिस जिला भिवाड़ी बनाए जाने के बाद भी कानून व्यवस्था चौपट है. लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ही दर्जनों मामले दर्ज हुए हैं. महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं.
पढ़ेंः सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती को फंसाया, होटल बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप
वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश प्रधान ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को भाजपा के पिछले 5 साल के कार्यकाल से तुलना की जाए तो अलवर जिले में कानून व्यवस्था सुचारू है. पहले के बजाय कम मामले दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है.