अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को अलवर में 179 नए मामले सामने आए हैं. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20 सितंबर को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. 3 दिन तक 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. यह अभियान अब तक के अभियानों से अलग रहेगा.
अलवर में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार 500 पहुंच चुकी है. बुधवार को अलवर में 179 नए मामले सामने आए हैं. अलवर शहर में 96, तिजारा में चार, किशनगढ़ बास में 26, मालाखेड़ा में 15, लक्ष्मणगढ़ में दो, बहरोड में दो, रामगढ़ में चार, मुंडावर में 9, राजगढ़ में एक, कोटकासिम में 3, शाजापुर में 7, बानसूर में 4, रैणी में एक थानागाजी और 4 लोग जिले से बाहर के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में रिकॉर्ड 1782 कोरोना पॉजिटिव आए सामने, 15 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 107680...
स्वास्थ विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. दूसरी तरफ जिले में 20 सितंबर को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू होगा. 20 सितंबर से 22 सितंबर तक अभियान चलेगा. इस दौरान 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली.
अभियान के दौरान कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए सभी ब्लॉक स्तरीय वैक्सीन रखने वाले डिपो पर बिजली व्यवस्था सुचारू रखने और टीकाकरण से जुड़े हुए वाहनों को 18 सितंबर से 23 सितंबर तक टोल मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. बूथ स्तर पर अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. इस समय देश में कोरोना जैसी महामारी चल रही है. इसलिए इस महामारी के दौरान पल्स पोलियो का अभियान बदले हुए अलग स्वरूप में होगा क्योंकि अभी तक सामान्य तौर पर सभी जगहों पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाती है.
यह भी पढ़ें- चंबल नदी हादसाः नाव पलटने से 13 लोगों के डूबने की पुष्टि...रेस्क्यू जारी
वहीं कंटेनमेंट जोन संक्रमित मरीजों के घर के आसपास पोलियो की खुराक पिलाने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग देने के लिए भी कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पहले दिन बूथ स्तर पर पोलियो की खुराक बच्चों को दी जाएगी. उसके बाद जगह-जगह घूम कर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक देंगे.