ETV Bharat / city

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार से लॉकडाउन लागू

अलवर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने शहर के कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार से लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं. जिसकी पालना में पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग प्वाइंट पर 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Lockdown in Alwar from Thursday, alwar news, अलवर न्यूज़,अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन
लॉकडाउन को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:55 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 4 हजार के पास पहुंच गई है. अकेलेे मंगलवार को 200 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से हालात को देखते हुए शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार के लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में लगने वाले लॉकडाउन के लिए पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी

बता दें कि लॉकडाउन को लेकर बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक शहर ने कंट्रोल रूम में शहर कोतवाल और अन्य पुलिसकर्मियों की बैठक भी ली. इस अवसर पर ड्यूटी चार्ट बनाया गया और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. शहर में अलग-अलग प्वाइंट बनाकर करीब 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शहर में चेतक, सिग्मा और अन्य मोबाइल टीमें भी गश्त पर रहेंगी.

पुलिस उपाधीक्षक शहर नरेश शर्मा ने बताया कि कलेक्टर की ओर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय मंगलवार शाम लिया गया. इसकी घोषणा भी कर दी गई. इस निर्णय के अनुपालन में सुबह अति आवश्यक सेवाओं के लिए कुछ दुकानों को 3 घंटे के लिए छूट दी जाएगी. फिर पूरे दिन बाजार में किसी के आने जाने पर रोक लगा दी जाएगी. एक तरह से हालात कर्फ्यू जैसे होंगे.

ये पढ़ें: पायलट गुट के नेताओं को गहलोत का खुला प्रलोभन, होटल में रहते हुए जो घाटा हुआ उसकी ब्याज सहित पूर्ति कर देंगे

वहीं सीओ सिटी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए लॉकडाउन जरूरी हो गया था. इसी को देखते हुए कलेक्टर की ओर से इसका फैसला लिया गया है. इस लॉकडाउन को एरिया वाइज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ही कलेक्टर के निर्देश पर किया गया है. अब जो भी लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. नियम अनुसार मुकदमे दर्ज होंगे.

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 4 हजार के पास पहुंच गई है. अकेलेे मंगलवार को 200 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से हालात को देखते हुए शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार के लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में लगने वाले लॉकडाउन के लिए पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी

बता दें कि लॉकडाउन को लेकर बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक शहर ने कंट्रोल रूम में शहर कोतवाल और अन्य पुलिसकर्मियों की बैठक भी ली. इस अवसर पर ड्यूटी चार्ट बनाया गया और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. शहर में अलग-अलग प्वाइंट बनाकर करीब 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शहर में चेतक, सिग्मा और अन्य मोबाइल टीमें भी गश्त पर रहेंगी.

पुलिस उपाधीक्षक शहर नरेश शर्मा ने बताया कि कलेक्टर की ओर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय मंगलवार शाम लिया गया. इसकी घोषणा भी कर दी गई. इस निर्णय के अनुपालन में सुबह अति आवश्यक सेवाओं के लिए कुछ दुकानों को 3 घंटे के लिए छूट दी जाएगी. फिर पूरे दिन बाजार में किसी के आने जाने पर रोक लगा दी जाएगी. एक तरह से हालात कर्फ्यू जैसे होंगे.

ये पढ़ें: पायलट गुट के नेताओं को गहलोत का खुला प्रलोभन, होटल में रहते हुए जो घाटा हुआ उसकी ब्याज सहित पूर्ति कर देंगे

वहीं सीओ सिटी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए लॉकडाउन जरूरी हो गया था. इसी को देखते हुए कलेक्टर की ओर से इसका फैसला लिया गया है. इस लॉकडाउन को एरिया वाइज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ही कलेक्टर के निर्देश पर किया गया है. अब जो भी लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. नियम अनुसार मुकदमे दर्ज होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.