अलवर. शहर में महिलाओं ने तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया. बाजारों में भी महिलाओं क खासी भीड़ (Hariyali Teej in Alwar) और रौनक नजर आई. अलवर शहर में तीज माता की सवारी परंपरागत रूप से निकाली गई. कोरोना के चलते दो साल से यह सवारी नहीं निकाली गई थी, जिसके बाद इस साल बैंड बाजे के साथ निकाली गई तीज माता की सवारी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए. तीज माता की सवारी को पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के निजी सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि तीज माता की सवारी शाम 5 बजे जनानी डयोढ़ी जनाना महल से बैंडबाजे के साथ रवाना हुई. इस अवसर पर पूर्व राज परिवार की महिलाओं की ओर से तीज माता का लहरिया पोशाक व आभूषण पहनाकर श्रृंगार किया गया. पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यह सवारी महल चौक एसबीआई बैंक के सामने से होती हुई सागर जलाशय पर पहुंची. यहां पर तीज को पानी पिलाने की परंपरा निभाई गई. इसके बाद पूर्व राज परिवार की ओर से तीज माता को घेवर का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया. तीज के मौके पर शहर में महिलाओं की ओर से तीजोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने सावन के गीतों पर झूला-झूल कर तीज का त्यौहार मनाया.
पढ़ें. हरियाली अमावस्या मेला के दूसरे दिन भरता है ये अनूठा मेला...देखें PHOTOS
देवेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर में तीज पर सवारी निकालने की परंपरा पूर्व महाराजा बख्तावर सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई थी. करीब 200 से 250 सालों से यह परंपरा निभाई जा रही है. इस दौरान महल चौक और सागर पर तीज माता का मेला लगा. इसमें बडी संख्या में महिलाएं तीज माता के दर्शन करने पहुंची. तीज के दिन महिलाएं लहरिया की साड़ियां पहनती हैं और घेवर खाती हैं.
करौली में सावन तीज पर मंदिर सजेः सावन माह की तीज पर शहर के मंदिर सजे हुए नजर आए. करौली नगरी के आराध्य भगवान मदन मोहन जी के दरबार में सावनी तीज पर दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. तीज के उपलक्ष्य में भगवान मदनमोहन जी झुला पर झुलते हुऐ नजर आए. भक्तों की आवक को देखते हुए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रहा.
भीलवाड़ा पुलिस लाइन में तीज महोत्सवः हरियाली तीज के अवसर पर भीलवाड़ा पुलिस विभाग की महिलाएं और अधिकारी सावन के झूले में झूलती हुई नजर आई. जिले में पुलिस महकमे की ओर से नई मुहिम शुरू की गई है. पुलिस लाइन में हरियाली तीज के त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया. पुलिस विभाग की महिला अधिकारी और महिला पुलिस ने धूमधाम से इस हरियाली तीज त्योहार को मनाया. महिलाएं सावन के झूले पर झूमती हुई नजर आई. पुलिस के अधिकारी डीजे की धुन पर नाचते हुए दिखाई दिए. इस मुहिम को भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने आगे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि पहली बार पुलिस प्रशासन की ओर से रिजर्व पुलिस लाइन में तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम तौर पर पुलिसकर्मियों को समय नहीं मिल पाता है, इसलिए हमने आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए.