अलवर. शहर के एनईबी थाना अधिकारी विनोद सांवरिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जनसहयोग से क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी और दिहाड़ी मजदूरों को भोजन वितरित किया गया. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए गरीबों को भोजन और राशन की विभिन्न संस्थाओं और समाजों के द्वारा मदद की जा रही है.
अलवर पुलिस का भी सराहनीय कदम कोरोना के चलते पूरे राजस्थान में लॉक डाउन चल रहा है. जिसके तहत अलवर जिले में शुक्रवार को बंद के दौरान एनईबी थानाअधिकारी विनोद सांवरिया ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर अग्रसेन चौराहे पर सड़कों पर झुग्गी झोपड़ी फल सब्जी मंडी के पीछे कच्ची बस्ती में रह रहे लोगों और गरीब असहाय को भोजन वितरित किया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया. पुलिस के हाथों भोजन मिलने के बाद लोगों ने उनको धन्यवाद दिया. पढ़ें- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने Corona के हालातों पर सभी राज्यों के राज्यपालों से की VC
एनईबी थाना अधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि पूरे राजस्थान के अंदर कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है. ऐसे में दैनिक मजदूरी करने वाले लोग, गरीब असहाय सहित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भोजन वितरित किया गया.