ETV Bharat / city

पुलिस शहीद दिवस: अलवर पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को किया गया याद - राजस्थान पुलिस लेटेस्ट न्यूज

पुलिस शहीद दिवस पर अलवर पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया और एसपी तेजस्विनी गौतम ने पुलिस शहीद दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में बताया.

rajasthan news,  police martyr day
अलवर पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को किया गया याद
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:46 PM IST

अलवर. पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर पुलिस लाइन में शहीदों को नमन किया गया. इसके अलावा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर परिजनों ने अपनी समस्याएं रखी, तो वहीं एसपी ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया.

पुलिस शहीद दिवस

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए शहीद दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अलवर पुलिस लाइन में पुलिस शहीद स्मारक बनाया गया है. जिस पर सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए, इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, पुलिस मित्र, महिला पुलिसकर्मी सहित सभी को सम्मानित किया गया.

rajasthan news,  police martyr day
शहीद पुलिकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

पढ़ें: पुलिस शहीद दिवस पर पौधरोपण के साथ किया रक्तदान, धौलपुर पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

तेजस्विनी गौतम ने कहा कि 1959 लद्दाख में एक घटना हुई थी. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शहीद हुए. उसके बाद से पूरे देश में 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. यह दिन सभी पुलिसकर्मियों के लिए खास है तो वहीं उन्होंने कहा की पुलिस का सभी लोग परिवार होते हैं. कर्तव्य निष्ठा के दौरान कुछ जवान शहीद हो जाते हैं. ऐसे जवानों को याद में रखते हुए शहीद दिवस पर नमन किया जाता है.

rajasthan news,  police martyr day
पुलिसकर्मियों ने किया शहीदों को याद

बांसवाड़ा में फायरिंग कर दी पुलिसकर्मियों को सलामी

पुलिस शहीद दिवस पर बुधवार को पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर लद्दाख में अपनी जान न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पुलिस वालों ने फायरिंग करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी. पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पुलिस शहीद दिवस पर पुलिसकर्मियों की शहादत को याद किया.

rajasthan news,  police martyr day
पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्तौड़गढ़ में शस्त्रों को झुका कर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को बुधवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का स्मरण कर शस्त्रों को झुका कर पुलिसवालों ने सलामी दी. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि क्यों प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.

जालोर में शहीद पुलिसकर्मियों को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. शहीद पुलिसकर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया गया. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में एसपी श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया.

पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

पुलिस शहीद दिवस पर जिला मुख्यालय की रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. एसपी परिस देशमुख ने शहीद दिवस पर परेड की सलामी ली गई और उसके पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया तो इसके पश्चात पुलिस लाइन परिसर में ही पौधारोपण भी किया गया तो पुलिस शहीद दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

अलवर. पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर पुलिस लाइन में शहीदों को नमन किया गया. इसके अलावा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर परिजनों ने अपनी समस्याएं रखी, तो वहीं एसपी ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया.

पुलिस शहीद दिवस

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए शहीद दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अलवर पुलिस लाइन में पुलिस शहीद स्मारक बनाया गया है. जिस पर सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए, इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, पुलिस मित्र, महिला पुलिसकर्मी सहित सभी को सम्मानित किया गया.

rajasthan news,  police martyr day
शहीद पुलिकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

पढ़ें: पुलिस शहीद दिवस पर पौधरोपण के साथ किया रक्तदान, धौलपुर पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

तेजस्विनी गौतम ने कहा कि 1959 लद्दाख में एक घटना हुई थी. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शहीद हुए. उसके बाद से पूरे देश में 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. यह दिन सभी पुलिसकर्मियों के लिए खास है तो वहीं उन्होंने कहा की पुलिस का सभी लोग परिवार होते हैं. कर्तव्य निष्ठा के दौरान कुछ जवान शहीद हो जाते हैं. ऐसे जवानों को याद में रखते हुए शहीद दिवस पर नमन किया जाता है.

rajasthan news,  police martyr day
पुलिसकर्मियों ने किया शहीदों को याद

बांसवाड़ा में फायरिंग कर दी पुलिसकर्मियों को सलामी

पुलिस शहीद दिवस पर बुधवार को पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर लद्दाख में अपनी जान न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पुलिस वालों ने फायरिंग करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी. पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पुलिस शहीद दिवस पर पुलिसकर्मियों की शहादत को याद किया.

rajasthan news,  police martyr day
पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्तौड़गढ़ में शस्त्रों को झुका कर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को बुधवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का स्मरण कर शस्त्रों को झुका कर पुलिसवालों ने सलामी दी. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि क्यों प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.

जालोर में शहीद पुलिसकर्मियों को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. शहीद पुलिसकर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया गया. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में एसपी श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया.

पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

पुलिस शहीद दिवस पर जिला मुख्यालय की रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. एसपी परिस देशमुख ने शहीद दिवस पर परेड की सलामी ली गई और उसके पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया तो इसके पश्चात पुलिस लाइन परिसर में ही पौधारोपण भी किया गया तो पुलिस शहीद दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.