अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने फर्नीचर की दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पानी की मोटर, गैस सिलेंडर, दो साइकिल और दो लोहे के जंगले और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह आदतन अपराधी है और पूछताछ में कई और चोरियों के खुलासे होने की संभावना है.
अलवर शहर के एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को परिवादी लोकेश जांगिड़ निवासी खुदनपुरी ने रिपोर्ट दी कि उसकी फर्नीचर की दुकान पर एक अज्ञात चोर ने एक मोबाइल और पर्स से 15 हजार रुपए चोरी कर लिए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस टीम ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें आरोपी की पहचान कर ली गई. पुलिस ने कमल राम निवासी खुदनपुरी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके की SBI शाखा में चोरी का प्रयास
पुलिस की पूछताछ में चोर ने बताया कि वह नशा करने के बाद सूने मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस आरोपी के दूसरे साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है.
SBI शाखा में चोरी का प्रयास
कोटा शहर के गुमानपुरा थाना इलाके स्थित एसबीआई की एक ब्रांच में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. चोर ने बैंक में एसी की खिड़की के सहारे प्रवेश किया और तिजोरियों को चाबी से खोलने का प्रयास किया. हालांकि, वह सफल नहीं हो पाया. यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.