अलवर. जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई अलवर में की जा रही है. इसमें अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से गांजा भी बरामद कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों ही आरोपी कम मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी करते थे. जिससे पुलिस की पकड़ से दूर रहें.
अलवर शहर के एनईबी थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि गांजे की एक तस्करी के मामले में गश्त के दौरान गोयल पेट्रोल पंप के पास दिल्ली रोड पर एक व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक की पन्नी लिए खड़ा था. जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शेखर सिंह राजपूत निवासी देसूला बताया.
आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसके पास पन्नी में गांजा मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर भी गांजा बरामद किया गया है और दूसरे मामले में मुखबिर से सूचना मिली की नमन होटल के पास एक लड़का गांजा लेकर खड़ा हुआ है.
पढ़ें- SPECIAL: यादों को यादगार बनाने वाले फोटोग्राफर्स पर आफत बनकर टूटा कोरोना
इसी सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नमन होटल के समीप से कठूमर के टिटपुरी निवासी राधेश्याम जांगिड़ को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 240 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों की ओर से बाहर से गांजा लाकर अलवर में कम कम मात्रा में सप्लाई किया जाता है. पुलिस की ओर से इनके साथ जुड़े हुए अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.