बहरोड़ (अलवर). विक्रम उर्फ पपला फरार मामले में अभी तक पुलिस पपला को ढूंढ भी नहीं पाई है की बदमाश बहरोड में वारदात को अंजाम देने में भी नही चूक रहे है . जिसका नजारा दो दिन पहले हुई पिचकप चोरी से पता चल रहा है. चोर रात को सरेआम कस्बे से पिचकप चोरी कर ले जाते है. यह वारदात रास्ते मे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें पहले पिकअप गाड़ी जा रही है और उसके बाद बाइक सवार उसके पीछे जाता दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- जयपुर में आयकर विभाग का 16वां अखिल भारतीय TDS सम्मेलन
यह वारदात बहरोड के राठौड़ चोक की है. कस्बा निवासी वेदप्रकाश यादव ने बताया कि उनकी गाड़ी घर के बाहर राठौर चौक पर खड़ी हुई थी रात करीब 3:00 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चोरों ने पिकअप गाड़ी चोरी कर फरार हो जाते है. पिचकप चोरी की घटना गली में लगे एक कैमरे में कैद हो गई . बहरोड पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है.
अब सबसे बड़ा सवाल पपला फरारी मामले के बाद भी अगर बहरोड़ में पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतआम नही तो फिर कब होंगे. अगर इसी तरह चलता रहा तो बहरोड़ की जनता का पुलिस से विश्वाश उठना लाजमी हो जाएगा. क्यों कि बहरोड़ पहले ही बहुत बदनाम हो चुका है.