अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवीय नगर में पेट्रोल पंप के पास एक पंचर की दुकान में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दुकान में कंप्रेसर मशीन का तार लगाते वक्त करंट की चपेट में आने से दुकान का मालिक बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी.
इसके बाद उसे तुरंत अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान शव को शनिवार रात मोर्चरी में रखवाया गया, जहां रविवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
अरावली विहार थाने के एएसआई रामजीत सिंह ने बताया कि दुकान मालिक कंप्रेसर गाड़ियों में हवा भरने के लिए लगाया हुआ था. जिसका तार लगाते समय करंट आ गया, जिससे पंचर की दुकान का मालिक बाबूलाल पुत्र मूलचंद करंट लगने से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बाबूलाल राजगढ़ थाना क्षेत्र के नवलपुरा का रहने वाला था. इसका शव रात को ही पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया था.