बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के कांकर दोपा के पास गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनोद सांखला ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पंखे से उतारकर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.
बहरोड़ थाने के सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया, कांकर दोपा के पास राधाकृष्ण कॉलोनी में शनिवार दोपहर को व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतरवाकर शव गृह में लाया गया है. जहां पर परिजनों की मौजूगदी में पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: अलवर: गृह क्लेश के कारण विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें, मृतक नांगल चौधरी क्षेत्र का रहने वाला था, जो बहरोड़ में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा था. मृतक की पत्नी दो महीने से मायके गई हुई थी. घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था. फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.