ETV Bharat / city

पानी की समस्या पर बोले अलवर सांसद, कहा- निकाला जा रहा स्थाई समाधान

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने अलवर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने की बात कही थी, लेकिन अब तक हालातों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लोग अब भी परेशान हैं. ऐसे में सांसद ने फिर पानी की समस्या पर बोलते हुए कहा है कि बोरिंग करवाई गई है, लेकिन स्थाई समाधान तलाश किया जा रहा है.

author img

By

Published : May 22, 2020, 7:24 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:26 PM IST

alwar news, rajasthan news, hindi news
पानी की समस्या का निकाला जा रहा स्थाई समाधान

अलवर. जिले में वैसे तो साल भर पानी की समस्या रहती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में हालात खराब हो जाते हैं. जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं हैं. पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे चलता है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने अलवर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान निकालने की बात कही थी, लेकिन अलवर के हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है.

पानी की समस्या का निकाला जा रहा स्थाई समाधान

बता दें कि कृषि कॉलोनियों व पुराने मोहल्लों में पानी के कोई इंतजाम नहीं है. जलदाय विभाग द्वारा भी पानी सप्लाई नहीं किया जाता है. ऐसे में हजारों लोग टैंकरों के भरोसे रहते हैं. पानी की समस्या पर बोलते हुए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा है कि 3 करोड़ रुपए की बोरिंग कराने का प्रस्ताव जलदाय विभाग को भेजा था. उसमें से कुछ की स्वीकृति मिल चुकी है. जबकि कुछ की अनुमति जल्द मिल सकती है. बोरिंग होने से लोगों को कुछ राहत मिलेगी, लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को यूपी की सीमा तक भेजने के बदले यूपी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

इस संबंध में केंद्र सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. उनकी मदद से अलवर में चंबल का पानी लाने सहित कई स्थाई समाधान पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि अलवर में जल्द ही पानी की समस्या का समाधान हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. .

अलवर. जिले में वैसे तो साल भर पानी की समस्या रहती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में हालात खराब हो जाते हैं. जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं हैं. पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे चलता है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने अलवर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान निकालने की बात कही थी, लेकिन अलवर के हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है.

पानी की समस्या का निकाला जा रहा स्थाई समाधान

बता दें कि कृषि कॉलोनियों व पुराने मोहल्लों में पानी के कोई इंतजाम नहीं है. जलदाय विभाग द्वारा भी पानी सप्लाई नहीं किया जाता है. ऐसे में हजारों लोग टैंकरों के भरोसे रहते हैं. पानी की समस्या पर बोलते हुए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा है कि 3 करोड़ रुपए की बोरिंग कराने का प्रस्ताव जलदाय विभाग को भेजा था. उसमें से कुछ की स्वीकृति मिल चुकी है. जबकि कुछ की अनुमति जल्द मिल सकती है. बोरिंग होने से लोगों को कुछ राहत मिलेगी, लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को यूपी की सीमा तक भेजने के बदले यूपी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

इस संबंध में केंद्र सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. उनकी मदद से अलवर में चंबल का पानी लाने सहित कई स्थाई समाधान पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि अलवर में जल्द ही पानी की समस्या का समाधान हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. .

Last Updated : May 22, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.