अलवर. जिले में पुलिस की ओर से शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन और अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किए गए थे. इन वाहनों को अब पुलिस की ओर से न्यूनतम जुर्माने के साथ 2 मई शानिवार से छोड़ा जा रहा है.
पुलिन ने अब तक शहर से 900 लोगों को लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर गिरफ्तार किया है. जबकि 8000 वाहनों से ज्यादा को जांच के दौरान जब्त किया गया है. लेकिन अब सरकार की ओर से छूट देने के बाद पुलिस जब्त किए गए वाहनों को छोड़ रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने जिन वाहनों को जप्त किया था, उन्हें अब पुलिस की ओर से छोड़ा जा रहा है. जिन भी वाहन मालिकों के वाहन जब्त हैं, वह लोग गाड़ी की रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी लाकर वाहनों को छुड़वा सकते हैं.
पुलिस ने जब्त की 10 लीटर हथकढ़ शराब, एक व्यक्ति गिरफ्तार
अलवर. कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद होने पर लोग कच्ची शराब का सेवन कर रहे हैं. जिसकी चलते शहर में अवैध हथकढ़ शराब बिक रही है. अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने एक्टिवा स्कूटर पर हथकढ़ शराब बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के कब्जे से पुलिस ने 10 लीटर हथकढ़ शराब और एक्टिवा स्कूटर बरामद की है.
कोतवाली थाना अधिकारी अध्यात्मिक गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक एक्टिवा स्कूटर पर तीजकी रोड शिव मंदिर के समीप प्लास्टिक के कैन में हथकढ़ शराब बेच रहा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर युवक को पकड़ने के प्रयास किए.
पुलिस को देखकर युवक स्कूटर लेकर भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया. युवक के पास मौजूद एक्टिवा स्कूटर पर प्लास्टिक की कैन में अवैध रूप से हथकढ़ शराब भरी हुई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्वर्ग रोड निवासी लोकेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर हथकढ़ शराब के साथ स्कूटर बरामद किया है. कोतवाल ने बताया कि अलवर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से यह लोग कच्ची हथकढ़ शराब थोड़ी-थोड़ी कर शहर में लाते हैं और उसे बेचते हैं.