ETV Bharat / city

अलवर: एक साल से पानी की समस्या से परेशान लोगों ने चौराहे पर लगाया जाम, प्रशासन को दी चेतावनी

अलवर शहर के वार्ड नंबर 25 राजाजी का बास में एक साल से पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने बुधवार को घोड़ा फेर चौराहे पर पार्षद लोचन यादव की मौजूदगी में जाम लगा दिया. जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा. जाम से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने, उसके बाद मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे और लोगों को जल्द ही पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

water problem in alwar, people blocked intersection, alwar news, People living in ward number 25,  अलवर न्यूज, पानी की समस्या, पानी की समस्या से लोग परेशान, वार्ड नंबर 25 में पानी की समस्या, अलवर में पानी की समस्या
प्रशासन को दी चेतावनी
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:14 AM IST

अलवर. शहर में एक साल से वार्ड के अंदर पानी की बहुत ज्यादा किल्लत चल रही है. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने कई बार जलदाय विभाग कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया. लेकिन पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उसके बाद काफी प्रयास के चलते प्रताप स्कूल में बनी पानी की टंकी चालू हुई. जलदाय विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रताप स्कूल पानी की टंकी से पानी की सप्लाई होने पर पानी की समस्या दूर हो जाएगी. लेकिन आज तक तकनीकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

प्रशासन को दी चेतावनी

प्रताप स्कूल की टंकी से करीब 20 से 25 मिनट पानी की सप्लाई वार्ड में हो रही है. पानी की टंकी पर वार्ड के क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. सर्दी के मौसम में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर घोड़ा फेर सर्किल पर जाम लगा दिया. पार्षद ने कहा कि यदि पानी की समस्या जल्द दुरुस्त नहीं की गई तो सात दिन बाद वह घोड़ा फेर चौराहे पर ही अनशन पर बैठ जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

यह भी पढ़ें: फसलें गटक रहीं घोसुंडा का पानी, चित्तौड़गढ़ की जलापूर्ति 2 महीने भी मुश्किल

वहीं इस मामले में स्थानीय महिला ललिता ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या से परेशान होकर लोग कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद भी आज तक पानी की समस्या दुरुस्त नहीं हो पाई. वार्ड में करीब चार से पांच दिन में एक बार ही पानी की सप्लाई हो रही है. वार्ड में जिस जगह पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही, वहां के लोग पानी के टैंकर मंगवाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. स्थानीय महिलाएं पानी की समस्या के चलते दूरदराज से पानी भरकर अपने घर का कामकाज कर रही हैं.

अलवर. शहर में एक साल से वार्ड के अंदर पानी की बहुत ज्यादा किल्लत चल रही है. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने कई बार जलदाय विभाग कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया. लेकिन पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उसके बाद काफी प्रयास के चलते प्रताप स्कूल में बनी पानी की टंकी चालू हुई. जलदाय विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रताप स्कूल पानी की टंकी से पानी की सप्लाई होने पर पानी की समस्या दूर हो जाएगी. लेकिन आज तक तकनीकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

प्रशासन को दी चेतावनी

प्रताप स्कूल की टंकी से करीब 20 से 25 मिनट पानी की सप्लाई वार्ड में हो रही है. पानी की टंकी पर वार्ड के क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. सर्दी के मौसम में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर घोड़ा फेर सर्किल पर जाम लगा दिया. पार्षद ने कहा कि यदि पानी की समस्या जल्द दुरुस्त नहीं की गई तो सात दिन बाद वह घोड़ा फेर चौराहे पर ही अनशन पर बैठ जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

यह भी पढ़ें: फसलें गटक रहीं घोसुंडा का पानी, चित्तौड़गढ़ की जलापूर्ति 2 महीने भी मुश्किल

वहीं इस मामले में स्थानीय महिला ललिता ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या से परेशान होकर लोग कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद भी आज तक पानी की समस्या दुरुस्त नहीं हो पाई. वार्ड में करीब चार से पांच दिन में एक बार ही पानी की सप्लाई हो रही है. वार्ड में जिस जगह पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही, वहां के लोग पानी के टैंकर मंगवाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. स्थानीय महिलाएं पानी की समस्या के चलते दूरदराज से पानी भरकर अपने घर का कामकाज कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.