ETV Bharat / city

राहत की खबर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बनेगा राह का रोड़ा, जुर्माना अदा करने से बचेंगे दिल्ली सफर कर रहे वाहन चालक - वाहन चालकों

अलवर सहित पूरे प्रदेश के हजारों वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) नहीं लगी है, अब उन वाहनों को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) का जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा. ऐसा आदेश, प्रदेश परिवहन अधिकारियों ने जारी किया है. जिसकी जानकारी संबंधित प्रदेश के पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है.

High Security Number Plate
राहत की खबर
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:04 AM IST

अलवर: अलवर सहित पूरे प्रदेश के हजारों वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. एक निश्चित समय अवधि के दौरान रजिस्टर्ड होने वाले वाहनों का अब दिल्ली -एनसीआर (Delhi-NCR) के शहरों में चालान नहीं कटेगा. वाहन चालक परिवहन विभाग (RTO) व सरकार के आदेश की कॉपी को भी अपने साथ रख सकते हैं. इस संबंध में आसपास के राज्यों की पुलिस (Police) और परिवहन विभाग (RTO) को अवगत करा दिया गया है.

राहत की खबर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बनेगा राह का रोड़ा

अब बाघों का स्ट्रेस दूर करेंगे वन अधिकारी, विभाग ने लिए डीएनए सैंपल...रिपोर्ट आने के बाद करेंगे उपाय

क्या थी दिक्कत?

अलवर सहित पूरे प्रदेश में एक सितंबर 2017 से 31 मार्च 2019 तक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम बंद रहा था. प्रदेश सरकार की तरफ से नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी का टेंडर समाप्त कर दिया गया था. ऐसे में हजारों वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाई थी.

इस दौरान जिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन (Registration Of Vehicles) हुआ उन वाहन चालकों को सामान्य नंबर प्लेट (Number Plate) लगवाने पड़ी थी. ऐसे वाहन जब दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा या फिर एनसीआर के अन्य शहरों में जाते हैं, तो उन लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) का जुर्माना (Penalty) देना पड़ता था.अब ऐसा नहीं होगा.


हजारों वाहनों का आवागमन

अलवर एनसीआर का हिस्सा है. अलवर, भिवाड़ी, बहरोड़, नीमराना सहित अन्य कस्बों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग व्यापार व बेरोजगार के लिए दिल्ली व एनसीआर (Delhi-NCR) के अलग-अलग शहरों में जाते हैं. इसी तरह से दिल्ली के नजदीकी जिले जयपुर, सीकर, झुंझुनू दौसा के अलावा प्रदेशभर से हजारों की संख्या में वाहन दिल्ली आते-जाते हैं.

वाहन चालकों को प्रतिदिन बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अलवर परिवहन विभाग (Alwar RTO) के कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन मालिक अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगवाने के लिए पहुंच रहे थे. इस वजह से नंबर प्लेट लगवाने की मांग उठ रही थी. इसके बाद परिवहन विभाग ने सरकार की रजामंदी से यह बड़ा फैसला लिया. विभाग के अधिकारियों की माने तो इस आदेश के जारी होने के बाद वाहन चालकों (Vehicle Owners) को राहत मिली है.

तीन साल तक बंद था प्रदेश में काम, अलवर का आंकड़ा ये!

अलवर सहित पूरे प्रदेश में 1 सितंबर 2017 से 31 मार्च 2019 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाने का काम बंद पड़ा हुआ था. अकेले अलवर जिले (Alwar News) में इस दौरान 5827 वाहन रजिस्टर्ड (Vehicle Registered) हुए. इसमें 14 एंबुलेंस (Ambulance), दो जानवरों की एंबुलेंस, 291 बस (Bus), 175 डम्पर (Dumper), 229 स्कूल बस (School Bus), 1969 माल ढोने वाले वाहन, 58 मैक्सी कैब, 393 मोटर कैब, 143 मोटरसाइकिल स्कूटर है. इसके अलावा ई-रिक्शा, कार, जीप, बस, ट्रैक्टर अन्य वाहन शामिल है.

अब डीलर की तरफ से लगाई जाती है नंबर प्लेट

अलवर सहित पूरे प्रदेश में वाहन खरीदते समय डीलर (Dealer) की तरफ से वाहन को नया नंबर दिया जाता है. वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) डीलर ही लगवाता है. इससे वाहन स्वामी (Vehicle Owners) को रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन विभाग (RTO) के कार्यालय में चक्कर लगाने की नहीं पड़ते हैं. पहले वाहन मालिक को परिवहन विभाग में वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाने व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगवाने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे.

कई बार की थी शिकायत

जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है. उन वाहनों में परिवहन विभाग (RTO) की तरफ से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में लोग परेशान होते हैं. आए दिन नंबर प्लेट संबंधी जानकारी के लिए उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस संबंध में लोग कई बार परिवहन विभाग (RTO) के उच्च अधिकारी व सरकार के प्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्या रख चुके हैं.

अलवर: अलवर सहित पूरे प्रदेश के हजारों वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. एक निश्चित समय अवधि के दौरान रजिस्टर्ड होने वाले वाहनों का अब दिल्ली -एनसीआर (Delhi-NCR) के शहरों में चालान नहीं कटेगा. वाहन चालक परिवहन विभाग (RTO) व सरकार के आदेश की कॉपी को भी अपने साथ रख सकते हैं. इस संबंध में आसपास के राज्यों की पुलिस (Police) और परिवहन विभाग (RTO) को अवगत करा दिया गया है.

राहत की खबर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बनेगा राह का रोड़ा

अब बाघों का स्ट्रेस दूर करेंगे वन अधिकारी, विभाग ने लिए डीएनए सैंपल...रिपोर्ट आने के बाद करेंगे उपाय

क्या थी दिक्कत?

अलवर सहित पूरे प्रदेश में एक सितंबर 2017 से 31 मार्च 2019 तक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम बंद रहा था. प्रदेश सरकार की तरफ से नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी का टेंडर समाप्त कर दिया गया था. ऐसे में हजारों वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाई थी.

इस दौरान जिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन (Registration Of Vehicles) हुआ उन वाहन चालकों को सामान्य नंबर प्लेट (Number Plate) लगवाने पड़ी थी. ऐसे वाहन जब दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा या फिर एनसीआर के अन्य शहरों में जाते हैं, तो उन लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) का जुर्माना (Penalty) देना पड़ता था.अब ऐसा नहीं होगा.


हजारों वाहनों का आवागमन

अलवर एनसीआर का हिस्सा है. अलवर, भिवाड़ी, बहरोड़, नीमराना सहित अन्य कस्बों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग व्यापार व बेरोजगार के लिए दिल्ली व एनसीआर (Delhi-NCR) के अलग-अलग शहरों में जाते हैं. इसी तरह से दिल्ली के नजदीकी जिले जयपुर, सीकर, झुंझुनू दौसा के अलावा प्रदेशभर से हजारों की संख्या में वाहन दिल्ली आते-जाते हैं.

वाहन चालकों को प्रतिदिन बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अलवर परिवहन विभाग (Alwar RTO) के कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन मालिक अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगवाने के लिए पहुंच रहे थे. इस वजह से नंबर प्लेट लगवाने की मांग उठ रही थी. इसके बाद परिवहन विभाग ने सरकार की रजामंदी से यह बड़ा फैसला लिया. विभाग के अधिकारियों की माने तो इस आदेश के जारी होने के बाद वाहन चालकों (Vehicle Owners) को राहत मिली है.

तीन साल तक बंद था प्रदेश में काम, अलवर का आंकड़ा ये!

अलवर सहित पूरे प्रदेश में 1 सितंबर 2017 से 31 मार्च 2019 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाने का काम बंद पड़ा हुआ था. अकेले अलवर जिले (Alwar News) में इस दौरान 5827 वाहन रजिस्टर्ड (Vehicle Registered) हुए. इसमें 14 एंबुलेंस (Ambulance), दो जानवरों की एंबुलेंस, 291 बस (Bus), 175 डम्पर (Dumper), 229 स्कूल बस (School Bus), 1969 माल ढोने वाले वाहन, 58 मैक्सी कैब, 393 मोटर कैब, 143 मोटरसाइकिल स्कूटर है. इसके अलावा ई-रिक्शा, कार, जीप, बस, ट्रैक्टर अन्य वाहन शामिल है.

अब डीलर की तरफ से लगाई जाती है नंबर प्लेट

अलवर सहित पूरे प्रदेश में वाहन खरीदते समय डीलर (Dealer) की तरफ से वाहन को नया नंबर दिया जाता है. वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) डीलर ही लगवाता है. इससे वाहन स्वामी (Vehicle Owners) को रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन विभाग (RTO) के कार्यालय में चक्कर लगाने की नहीं पड़ते हैं. पहले वाहन मालिक को परिवहन विभाग में वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाने व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगवाने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे.

कई बार की थी शिकायत

जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है. उन वाहनों में परिवहन विभाग (RTO) की तरफ से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में लोग परेशान होते हैं. आए दिन नंबर प्लेट संबंधी जानकारी के लिए उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस संबंध में लोग कई बार परिवहन विभाग (RTO) के उच्च अधिकारी व सरकार के प्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्या रख चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.