अलवर. जिले में 24 मार्च को खेड़ली के अलीपुर मार्ग पर बदमाश गांव सौंखर निवासी सुरेंद्र की ट्रैक्टर लूट कर और चालक की हत्या करके फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. घटना के विरोध में सौंखर सहित आसपास के ग्रामीणों ने पंचायती मंदिर प्रांगण पर एकत्रित होकर (people took to the road to arrest the accused) विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद मुख्य मार्गो से जन आक्रोश रैली निकालते हुए थाने पर धरना दिया. इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने व माहौल को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस की गाड़ियां भी कस्बे में लगातार गश्त कर रही है.
घटना के विरोध में व्यापारियों ने भी बाजार बंद करके अपना समर्थन दिया. व्यापारियों व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. खेड़ली में पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए हैं. इस दौरान मौके पर पहुंचे सीओ राजेश शर्मा ने ग्रामीणों से की समझाइश की व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपील की.
पढ़े:Loot Case in Jodhpur: बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली...लूटपाट कर हुए फरार
लोगों ने कहा कि क्षेत्र में हालात खराब हो रहे हैं. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी लापरवाही बरती है. अभी तक आरोपी फरार है. साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आने वाले समय में उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. घटना के विरोध में लोग धरना देंगे. पुलिस ने इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों की हालत खराब है. क्षेत्र के ग्रामीण, व्यापारी सभी घटना का विरोध करते हुए अपना समर्थन दे रहे हैं.