अलवर. अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. वहीं मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
अलवर नगर परिषद के 65 वार्ड, भिवाड़ी नगर परिषद के 60 वार्ड और थानागाजी नगर पालिका के 25 वार्ड में वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. अलवर के 65 वार्डों में करीब 214 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
अलवर में 15 संवेदनशील तो 11 अति संवेदनशील बूथ हैं. जिन पर पुलिस की खासी व्यवस्था है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अलवर में करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ लगाए गए हैं. जो लोगों की मदद कर रहे हैं. निर्वाचन विभाग की तरफ से इस बार चुनाव में पर्चियां नहीं बांटी गई है. इसलिए मतदान से एक दिन पहले प्रत्याशियों की ओर से सभी वार्डों में घरों तक पर्चियां पहुंचाई गई.
पढ़ें- अलवर: मानव संसाधनों के अभाव में तस्करी रोकने में असफल गौ-रक्षक चौकियां
बता दें कि मतदाता को वोट डालते समय निर्धारित आईडी अपने साथ लेकर जानी होगी. उसके लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड सहित कुछ चीजें निर्धारित की गई है. मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मचारी प्रत्येक मतदाता की आईडी नंबर भी लिख रहे हैं.
अलवर में कांग्रेस, भाजपा के अलावा पहली बार हेल्पिंग हैंड की तरफ से भी सभी 65 वार्डों में प्रत्याशी उतारे गए हैं. 65 में से 15 वार्ड ऐसे हैं, जहां कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता चुनाव मैदान में है. ऐसे में दोनों ही पार्टी की तरफ से अंतिम समय तक पूरी ताकत झोंकी गई. पार्टियों के स्थानीय नेता चुनावी गणित बैठाने में लगे रहे. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर ई-मेल आईडी भी जारी किया गया है. मतदान केंद्र के आसपास वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है.