ETV Bharat / city

अलवर : एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का प्रभाव...दूसरी तरफ तेजी से ठीक हो रहे मरीज

अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई अन्य महंगी दवाइयां और इंजेक्शन भी लगातार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज मिल रहा है.

कोरोना मरीज, Corona Patients, Alwar News
अलवर में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:32 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 60 के पार हो चुका है. शुक्रवार को 2 व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आया था. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार की तरफ से भी मरीजों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. महंगी दवाई और महंगे इंजेक्शन कोरोना संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसका फायदा मरीजों को होता नजर आ रहा है.

अलवर में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज

विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना संक्रमण अब तीसरे चरण में पहुंच चुका है. ऐसे में आमजन को अब ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. बीते एक महीने में कई युवा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं और कोरोना संक्रमण के चलते कुछ लोगों ने अपनी जान तक गवां दी. इसलिए लोगों को खास सावधानी बरतते हुए मास्क का उपयोग तब तक करना होगा, जब तक वैक्सीन नहीं आती. साथ ही सैनिटाइजर का भी उपयोग करना होगा.

पढ़ें: मतदान खत्म होने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव, कई रूट होंगे डाइवर्ट

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17000 के पार हो चुका है. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. जिले में 15,000 से अधिक संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाया रहा है. बाजार में इसकी कीमत करीब 2400 रुपये है. लेकिन, दुकानदार 6000 रुपये तक लोगों से वसूल रहे हैं. जिला अस्पताल में 800 से अधिक मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया जा चुका है. अलवर में ये इंजेक्शन खासा कारगर साबित हो रहा है.

पढ़ें: अलवर: झपट्टा मारकर राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी निरुद्ध

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो कई इंजेक्शन वापस भी भेजे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला अस्पताल को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. अलवर में इसका असर भी देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में मरीज ठीक हुए हैं.

अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 60 के पार हो चुका है. शुक्रवार को 2 व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आया था. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार की तरफ से भी मरीजों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. महंगी दवाई और महंगे इंजेक्शन कोरोना संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसका फायदा मरीजों को होता नजर आ रहा है.

अलवर में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज

विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना संक्रमण अब तीसरे चरण में पहुंच चुका है. ऐसे में आमजन को अब ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. बीते एक महीने में कई युवा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं और कोरोना संक्रमण के चलते कुछ लोगों ने अपनी जान तक गवां दी. इसलिए लोगों को खास सावधानी बरतते हुए मास्क का उपयोग तब तक करना होगा, जब तक वैक्सीन नहीं आती. साथ ही सैनिटाइजर का भी उपयोग करना होगा.

पढ़ें: मतदान खत्म होने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव, कई रूट होंगे डाइवर्ट

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17000 के पार हो चुका है. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. जिले में 15,000 से अधिक संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाया रहा है. बाजार में इसकी कीमत करीब 2400 रुपये है. लेकिन, दुकानदार 6000 रुपये तक लोगों से वसूल रहे हैं. जिला अस्पताल में 800 से अधिक मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया जा चुका है. अलवर में ये इंजेक्शन खासा कारगर साबित हो रहा है.

पढ़ें: अलवर: झपट्टा मारकर राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी निरुद्ध

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो कई इंजेक्शन वापस भी भेजे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला अस्पताल को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. अलवर में इसका असर भी देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में मरीज ठीक हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.