ETV Bharat / city

सरिस्का में पैंथर की मौत : तालवृक्ष रेंज में मृत पड़ा मिला पैंथर..वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद कराया अंतिम संस्कार - Panther dies in Sariska Taalvriksha range

अलवर के सरिस्का में पैंथर की मौत (Panther dies in Sariska sanctuary) की खबर है. सरिस्का नेशनल पार्क के तालवृक्ष रेंज में नाका रामपुर में एक नर पैंथर मृतक अवस्था में पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सरिस्का अभ्यारण्य की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लिया. पैंथर का पोस्टमार्टम (Panther post mortem in Sariska) कराया गया है. इसके बाद पैंथर का अंतिम संस्कार (Panther cremated in Sariska) किया गया.

Panther post mortem in Sariska,  Panther dies in Sariska sanctuary
सरिस्का में पैंथर की मौत
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:36 PM IST

अलवर. सरिस्का नेशनल पार्क में पैंथर (Panther in Sariska National Park) की मौत ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दुखी कर दिया. सरिस्का में पैंथर मौत मामले (Panther death case in Sariska) में डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने जानकारी दी है.

अलवर में सरिस्का के ताल वृक्ष रेंज में खारीकाबास गांव के नजदीक नदी के पास ग्रामीणों ने एक पैंथर को बैठे हुए देखा. इसकी सूचना सरिस्का नेशनल पार्क के अधिकारियों को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

सरिस्का अभ्यारण्य के वन विभाग की टीम ने देखा कि पैंथर गाड़ियों की आवाज सुनकर बार-बार उठकर चलने का प्रयास कर रहा था. लेकिन उठ नहीं पाया. इस पर सरिस्का वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया. रेस्क्यू टीम व डॉक्टर मौके पर पहुंचे. लेकिन सरिस्का के तालवृक्ष रेंज में मिले इस पैंथर की मौत (Panther dies in Sariska Taalvriksha range) हो गई. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई. 3 सदस्यों की डॉक्टर टीम ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें- सरिस्का में बाघ की साइटिंग : पर्यटकों को हो रही युवराज की साइटिंग, 2 दिन में 15 बार से ज्यादा नजर आया बाघ

सरिस्का अभ्यरण्य के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि मरने वाला पैंथर नर था. उसकी उम्र 10 साल के आसपास थी. नदी के पास पैंथर के बैठे होने की सूचना मिली थी. सरिस्का वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो पैंथर चलने का प्रयास कर रहा था. इस पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू की टीम अपना सामान लेकर मौके पर पहुंची, इससे पहले पैंथर मर चुका था. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. यह मामला सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र नारायणपुर रेंज (Panther in Sariska Sanctuary Narayanpur Range) का है.

अलवर. सरिस्का नेशनल पार्क में पैंथर (Panther in Sariska National Park) की मौत ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दुखी कर दिया. सरिस्का में पैंथर मौत मामले (Panther death case in Sariska) में डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने जानकारी दी है.

अलवर में सरिस्का के ताल वृक्ष रेंज में खारीकाबास गांव के नजदीक नदी के पास ग्रामीणों ने एक पैंथर को बैठे हुए देखा. इसकी सूचना सरिस्का नेशनल पार्क के अधिकारियों को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

सरिस्का अभ्यारण्य के वन विभाग की टीम ने देखा कि पैंथर गाड़ियों की आवाज सुनकर बार-बार उठकर चलने का प्रयास कर रहा था. लेकिन उठ नहीं पाया. इस पर सरिस्का वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया. रेस्क्यू टीम व डॉक्टर मौके पर पहुंचे. लेकिन सरिस्का के तालवृक्ष रेंज में मिले इस पैंथर की मौत (Panther dies in Sariska Taalvriksha range) हो गई. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई. 3 सदस्यों की डॉक्टर टीम ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें- सरिस्का में बाघ की साइटिंग : पर्यटकों को हो रही युवराज की साइटिंग, 2 दिन में 15 बार से ज्यादा नजर आया बाघ

सरिस्का अभ्यरण्य के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि मरने वाला पैंथर नर था. उसकी उम्र 10 साल के आसपास थी. नदी के पास पैंथर के बैठे होने की सूचना मिली थी. सरिस्का वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो पैंथर चलने का प्रयास कर रहा था. इस पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू की टीम अपना सामान लेकर मौके पर पहुंची, इससे पहले पैंथर मर चुका था. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. यह मामला सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र नारायणपुर रेंज (Panther in Sariska Sanctuary Narayanpur Range) का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.