अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में सोमवार से ऑपरेशन की सुविधा फिर शुरू कर दी गई है. वार्डों में डेंगू मरीजों को भर्ती और डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन की व्यवस्था को बंद कर दिया था. ऑपरेशन व्यवस्था शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. निजी अस्पतालों में हजारों रुपयों में होने वाले ऑपरेशन सामान्य अस्पताल में पूरी तरह से नि:शुल्क होते हैं.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (Rajiv Gandhi General Hospital) में जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) के बाद सबसे ज्यादा मरीजों की ओपीडी रहती है. यहां प्रतिदिन ओपीडी में इलाज के लिए 4000 मरीज आते हैं. अलवर के अलावा भरतपुर, दौसा, धौलपुर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से भी लोग इलाज और ऑपरेशन कराने के लिए यहां आते हैं.
अलवर में प्रतिदिन हड्डी, दंत और सर्जरी विभाग के 20 से 22 ऑपरेशन होते हैं. इसके अलावा नेत्र विभाग में 25 से 30 ऑपरेशन प्रतिदिन होते हैं. ये सभी ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क होते हैं. ऑपरेशन कराने के लिए दूर-दूर से मरीज अलवर आते हैं. अलवर में डेंगू का प्रभाव बढ़ने से डेंगू मरीजों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई इस दौरान सभी वार्ड पूरी तरह से फूल हो गए थे. सर्जरी वार्डों में भी डेंगू के मरीजों को भर्ती किया गया. ऐसे में सामान्य अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन की व्यवस्था बंद कर दी थी. इसके बाद मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन फिर से अस्पताल में ऑपरेशन सुविधा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
अस्पताल में डेंगू का प्रभाव अब कम होने लगा है. ऐसे में सोमवार से सभी तरह के ऑपरेशन फिर से शुरू हो गए हैं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि सभी तरह के ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं. प्रतिदिन बड़ी संख्या में यहां ऑपरेशन किए जाते हैं. डेंगू के चलते सभी वार्ड फुल होने के कारण ऑपरेशन की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब ऑपरेशन व्यवस्था शुरू होने से मरीजों को इसका फायदा मिलेगा.