ETV Bharat / city

अलवरः सोमवार को बंद रहेगी ओपीडी, पूरे अस्पताल को किया जाएगा सेनेटाइज्ड - Government Rajiv Gandhi General Hospital

अलवर के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सोमवार से ओपीडी पूरी तरीके से बंद कर दी जाएगी. वहीं पूरे अस्पताल को सेनेटाइज्ड किया जाएगा.

OPD will remain closed, अलवर में सोमवार को बंद रहेगी ओपीडी
सोमवार को बंद रहेगी ओपीडी
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 11:32 PM IST

अलवर. प्रदेश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 31 मार्च तक किए गए लॉक डाउन किया गया है. इसके तहत अलवर के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सोमवार से ओपीडी पूरी तरीके से बंद कर दी जाएगी और पूरे अस्पताल को सेनेटाइज्ड किया जा रहा है.

सोमवार को बंद रहेगी ओपीडी

वहीं अलवर में अभी तक कोरोना वायरस के 31 मरीज संदिग्ध आए हैं. जिनमें से 24 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि 31 तारीख तक लॉक डाउन करना कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए अच्छा कदम है और अलवर के सामान्य चिकित्सालय में सोमवार से ओपीडी बंद रहेगी.

पढ़ेंः भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी

अस्पताल में मेडिकल इमरजेंसी, सर्जिकल इमरजेंसी और आई एल आई (खांसी और जुकाम) तीन तरह की ओपीडी बनाई गई है. जिनमें मरीजों के लिए दो-दो डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. यह ड्यूटी दोनों पारियों में सुबह 9 बजे से से 3 बजे तक और 3 बजे से रात 9 बजे तक रहेगी. इसके अलावा एक डॉक्टर की नियमित रूप से रात्रिकालीन सेवा में लगाया गया है. इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ को भी बढ़ाया गया है. जो 24 घंटे अपनी पारी के अनुसार ड्यूटी देंगे.

इसके अलावा 108 एंबुलेंस या सरकारी एंबुलेंस का उपयोग से पहले और बाद में हाइड्रोक्लोराइड का स्प्रे कर सैनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा अस्पताल में भी लगातार हाइड्रोक्लोराइड का स्प्रे कर सेनीटाइज किया जा रहा है और यह क्रम नियमित रूप से जारी रहेगा.

पढ़ेंः राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

उन्होंने बताया कि रविवार को चार जनों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अलवर जिले में अभी तक 31 मरीज कोरोना वायरस की संदिग्ध आए हैं. जिनमें से 24 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सात जने अभी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

अलवर. प्रदेश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 31 मार्च तक किए गए लॉक डाउन किया गया है. इसके तहत अलवर के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सोमवार से ओपीडी पूरी तरीके से बंद कर दी जाएगी और पूरे अस्पताल को सेनेटाइज्ड किया जा रहा है.

सोमवार को बंद रहेगी ओपीडी

वहीं अलवर में अभी तक कोरोना वायरस के 31 मरीज संदिग्ध आए हैं. जिनमें से 24 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि 31 तारीख तक लॉक डाउन करना कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए अच्छा कदम है और अलवर के सामान्य चिकित्सालय में सोमवार से ओपीडी बंद रहेगी.

पढ़ेंः भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी

अस्पताल में मेडिकल इमरजेंसी, सर्जिकल इमरजेंसी और आई एल आई (खांसी और जुकाम) तीन तरह की ओपीडी बनाई गई है. जिनमें मरीजों के लिए दो-दो डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. यह ड्यूटी दोनों पारियों में सुबह 9 बजे से से 3 बजे तक और 3 बजे से रात 9 बजे तक रहेगी. इसके अलावा एक डॉक्टर की नियमित रूप से रात्रिकालीन सेवा में लगाया गया है. इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ को भी बढ़ाया गया है. जो 24 घंटे अपनी पारी के अनुसार ड्यूटी देंगे.

इसके अलावा 108 एंबुलेंस या सरकारी एंबुलेंस का उपयोग से पहले और बाद में हाइड्रोक्लोराइड का स्प्रे कर सैनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा अस्पताल में भी लगातार हाइड्रोक्लोराइड का स्प्रे कर सेनीटाइज किया जा रहा है और यह क्रम नियमित रूप से जारी रहेगा.

पढ़ेंः राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

उन्होंने बताया कि रविवार को चार जनों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अलवर जिले में अभी तक 31 मरीज कोरोना वायरस की संदिग्ध आए हैं. जिनमें से 24 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सात जने अभी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.