अलवर. जिले की रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम जोशी मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अधिक जहरीला पदार्थ या शराब पीने से मौत की आशंका जताई है, जिसे देखते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवा गया.
मामले में रामगढ़ थाने की एएसआई सुबे सिंह ने बताया कि मृतक सोहनपाल पुत्र नारायण उम्र 50 साल जाति मेघवाल निवासी जोशी मोहल्ले का रहने वाला था. वो बुधवार दिन में अपने घर पर अकेला था. परिवार के सभी सदस्य खेत पर फसल काटने के लिए गए हुए थे. परिवार वालों के गैर मौजूदगी में सोहनपाल ने शराब का अधिक सेवन कर लिया या किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसके पॉइजनिंग हो गई.
पढ़ें: अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षाएं शुरू
मामले की सूचना पड़ोसियों द्वारा परिजनों को दी गई. परिजनों को सूचना मिलते ही वो उसे (सोहन पाल) को अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया और आज पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस द्वारा मृतक के कारणों की जांच की जा रही है.