अलवर. जिले में जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन से काली मोरी फाटक के बीच रविवार दोपहर में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सतीश पुत्र राम कला निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी सूर्य नगर का रहने वाला है. मृतक सतीश विदेश में इंजीनियर था और तीन-चार साल से बीमार चल रहा था. लेकिन लंबे समय से बीमार होने के कारण वह अलवर में ही रह रहा था और किसी काम से स्टेशन की तरफ गया था. उसी समय ट्रेन की पटरी पार करते वक्त अचानक ट्रेन की चपेट में आने से सतीश की मौत हो गई.
मामले में जीआरपी थाना हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने जीआरपी थाने पर सूचना दी कि एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है. जिसके बाद, मौके पर पहुंचकर मृतक को एंबुलेंस के माध्यम से मोर्चरी में पहुंचाया गया और उसकी पहचान उसके जेब में रखे आधार कार्ड से की गई. परिजनों को घटना की सूचना दी गई और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.