अलवर. जिले में ऑनलाइन ठगी के नए-नए ट्रेड बदमाशों द्वारा अपनाए जा रहे हैं. गुरुवार को शहर के एनईबी क्षेत्र के अंतर्गत व्हाट्सएप नंबर हैक कर के ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित फिरोज खान ने एनईबी थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उसके मोबाइल नंबर पर सुबह व्हाट्सएप कॉल आया था. इस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने 25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा दिया और व्हाट्सएप पर बैंक का अकाउंट नंबर मांगा.
एनईबी एक्सटेंशन के सेक्टर नंबर 6 निवासी फिरोज खान ने एन ईबी थाने में दी गई शिकायत में बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर गुरुवार सुबह एक नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आया. इस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने 25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा दिया और व्हाट्सएप पर बैंक अकाउंट नंबर मांगा. बैंक अकाउंट नंबर देने से मना करने पर व्हाट्सएप पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने यह कहा कि आपके व्हाट्सएप पर एक नंबर आएगा. जो आप हमें बता देना. नंबर आने के कुछ देर बाद उसने दोबारा कॉल किया और वह नंबर पूछा. नंबर बताने पर उसने कहा कि अब आप 1 घंटे के लिए मोबाइल बंद रख लो इसके बाद आपको इनाम की राशि की पूरी जानकारी दी जाएगी. 1 घंटे बाद जब मोबाइल खोला तो मोबाइल का व्हाट्सएप हैक मिला.
पढ़ें: चंद्रयान-2 ने भेजी चांद की पहली तस्वीर... कुछ ऐसा दिखा नजारा
व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति ने मेरे मोबाइल के व्हाट्सएप से कई लोगों को कॉल कर दिए हैं. कई लोगों ने मुझे कॉल करके कहा कि आपने व्हाट्सएप से मुझे 25 लाख का इनाम निकलने का कॉल आया है. हम आप के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे. इससे वारदात से परेशान फिरोज खान ने पुलिस को शिकायत ने बताया कि मेरे मोबाइल के व्हाट्सएप से अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी की आशंका है. उन्होंने पुलिस से मोबाइल के व्हाट्सएप हैकर से छुड़वाने की मांग की है.