अलवर. प्रदेश भर में लगातार कोरोना वायरस के संदिग्ध पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना वायरस मरीजों के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर आते हैं. अपनी जान की परवाह के बिना डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों , एएनएम, एलएचवी, टेक्नीशियन, वाहन चालक, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी सहित अन्य को 2500 रुपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
आपको बता दें कि इसके लिए अलवर स्वास्थ्य विभाग को 83 लाख रुपए का बजट दिया गया है. इसी तरह से सभी जिलों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बजट आवंटित किया गया है. पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों को 1746 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों को 5 हजार रुपए और नर्सिंग कर्मी, एएनएम, एलएचवी, टेक्नीशियन, वाहन चालक, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी सहित अन्य को 2500 रुपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः देशव्यापी लॉकडाउन : कौन-कौन से सामान मिलते रहेंगे, गाइडलाइन जारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोग कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लगातार सरकारों की तरफ से भी कोरोना से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके बावजूद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ लगातार संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने में लगा हुआ है. डॉक्टर व अन्य स्टाफ का कार्य सराहनीय है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है. इससे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को मोटिवेशन मिलेगा. जल्द ही जिला स्तर पर यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.