ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार - अलवर में कोरोना के 10 हजार मरीज

अलवर में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में संक्रमितों का आकंड़ा 10 हजार के पार हो गया है. गौरतलब है कि यहां कोरोना का पहला मामला 30 मार्च को आया था. जिसके बाद वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है.

Alwar Corona Report, अलवर कोरोना की खबर
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:40 PM IST

अलवर. प्रदेश में तीसरे नंबर पर सर्वाधिक कोरोना से प्रभावित अलवर में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. बुधवार को जिले में करीब 150 से संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 57 पहुंच गई. अलवर में 30 मार्च को पहला कोरोना वायरस का केस मिला था. अनलॉक प्रक्रिया के बाद लगातार जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, अगस्त माह में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार

अलवर कोरोना का सेंटर बन चुका है. जिले में तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जुलाई और अगस्त माह में अनलॉक के दौरान पहले संक्रमण ने जिले को प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. लगातार अलवर में कोरोना संक्रमण की दर 9.25 प्रतिशत दर्ज की जा रही है. जो खतरे के निशान 5 फीसदी की दर से काफी ज्यादा है. जिले में 164 दिनों में 10 हजार 57 लोग पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन इसमें राहत की बात यह है कि 8 हजार 465 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 1555 एक्टिव केस हैं. इनमें से 1294 का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

पढ़ेंः Digital India से कोसो दूर हैं अलवर के सैकड़ों गांव, पेड़ पर चढ़कर करते हैं बात

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब सीरियस मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में खौफ बढ़ रहा है. जिले में औसतन 61.63 मरीज रोजाना बढ़े हैं. जिले में अब तक एक लाख 8 हजार से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है. जिसमें से पॉजिटिव आए लोगों में से 45 की मौत के मामले भी सामने आए हैं. जिले में सर्वाधिक संक्रमित मरीज अगस्त माह में मिले हैं. अगस्त माह में 4,464 लोग पॉजिटिव पाए गए. रोजाना औसतन 51 लोग स्वस्थ हो रहे हैं. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 3 जून तक 100 मरीज पॉजिटिव मिले है. 11 जुलाई तक 1 हजार मरीज पॉजिटिव मिले.

पढ़ेंः मारपीट कर शख्स की हत्या मामले में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास, 20-20 हजार जुर्माना

वहीं, 22 जुलाई तक 2000 मरीज पॉजिटिव मिले. 27 जुलाई तक 3000 मरीज पॉजिटिव मिले. 1 अगस्त तक 4000 मरीज पॉजिटिव मिले. 7 अगस्त तक 5000 मरीज पॉजिटिव मिले. 16 अगस्त तक मरीजों की संख्या 6000 हुई. 24 अगस्त तक मरीजों की संख्या 7000 हुई. 29 अगस्त तक मरीजों की संख्या 8 हजार हुई. 4 सितंबर को 2009 सितंबर को 10 हजार मरीजों का आंकड़ा पहुंचा. जिले में तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या से साफ है कि आगामी दिनों में जिले की हालात और खराब हो सकते हैं.

अलवर. प्रदेश में तीसरे नंबर पर सर्वाधिक कोरोना से प्रभावित अलवर में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. बुधवार को जिले में करीब 150 से संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 57 पहुंच गई. अलवर में 30 मार्च को पहला कोरोना वायरस का केस मिला था. अनलॉक प्रक्रिया के बाद लगातार जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, अगस्त माह में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार

अलवर कोरोना का सेंटर बन चुका है. जिले में तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जुलाई और अगस्त माह में अनलॉक के दौरान पहले संक्रमण ने जिले को प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. लगातार अलवर में कोरोना संक्रमण की दर 9.25 प्रतिशत दर्ज की जा रही है. जो खतरे के निशान 5 फीसदी की दर से काफी ज्यादा है. जिले में 164 दिनों में 10 हजार 57 लोग पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन इसमें राहत की बात यह है कि 8 हजार 465 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 1555 एक्टिव केस हैं. इनमें से 1294 का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

पढ़ेंः Digital India से कोसो दूर हैं अलवर के सैकड़ों गांव, पेड़ पर चढ़कर करते हैं बात

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब सीरियस मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में खौफ बढ़ रहा है. जिले में औसतन 61.63 मरीज रोजाना बढ़े हैं. जिले में अब तक एक लाख 8 हजार से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है. जिसमें से पॉजिटिव आए लोगों में से 45 की मौत के मामले भी सामने आए हैं. जिले में सर्वाधिक संक्रमित मरीज अगस्त माह में मिले हैं. अगस्त माह में 4,464 लोग पॉजिटिव पाए गए. रोजाना औसतन 51 लोग स्वस्थ हो रहे हैं. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 3 जून तक 100 मरीज पॉजिटिव मिले है. 11 जुलाई तक 1 हजार मरीज पॉजिटिव मिले.

पढ़ेंः मारपीट कर शख्स की हत्या मामले में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास, 20-20 हजार जुर्माना

वहीं, 22 जुलाई तक 2000 मरीज पॉजिटिव मिले. 27 जुलाई तक 3000 मरीज पॉजिटिव मिले. 1 अगस्त तक 4000 मरीज पॉजिटिव मिले. 7 अगस्त तक 5000 मरीज पॉजिटिव मिले. 16 अगस्त तक मरीजों की संख्या 6000 हुई. 24 अगस्त तक मरीजों की संख्या 7000 हुई. 29 अगस्त तक मरीजों की संख्या 8 हजार हुई. 4 सितंबर को 2009 सितंबर को 10 हजार मरीजों का आंकड़ा पहुंचा. जिले में तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या से साफ है कि आगामी दिनों में जिले की हालात और खराब हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.