ETV Bharat / city

अलवर में NRI को रॉयल एनफील्ड पर घूमना पड़ा भारी, सड़क से पहुंचा जेल, जानें क्यों...

अलवर में एक NRI को रॉयल एनफील्ड पर घूमना भारी पड़ गया. रॉयल एनफील्ड की सवारी ने NRI को जेल पहुंचा दिया. अलवर पुलिस ने व्यक्ति को पुलिस से हाथापाई के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Alwar news, NRI arrested in Alwar
अलवर में रॉयल एनफील्ड की सवारी ने पहुंचाया जेल
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 2:06 PM IST

अलवर. शहर में एक NRI को रॉयल एनफील्ड बाइक पर घर से बाहर निकलना भारी पड़ गया. NRI और पुलिसकर्मियों में चेकिंग के दौरान विवाद हो गया. जिसके बाद NRI कर्ण सिंह और पुलिसकर्मी आपस में उलझ गए और धकामुक्की शुरू हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने NRI को गिरफ्तार कर लिया.

अलवर में एनफील्ड गाड़ियों से युवाओं ने हुड़दंग मचा रखा है. जिसे देखते हुए अलवर पुलिस बिना चालक की जांच पड़ताल के चालकों को हड़काना शुरू कर देती है. पुलिस का कहना है कि एसपी अलवर ने एनफील्ड गाड़ियों में साइलेंसर से फटाके चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसलिए पुलिस ने NRI की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. जिसपर चालक ने अंग्रेजी में बात करने की कोशिश की.

अलवर में रॉयल एनफील्ड की सवारी ने पहुंचाया जेल

NRI का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उससे गाली गलौज शरू कर दी गई. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नाकाबंदी तोड़ने का आरोप लगा कर कोतवाली थाना पुलिस को बुला किया. कोतवाली थाने के एएसआई अजय शर्मा और उनकी टीम ने दबंगई दिखाते हुए जबरन गाड़ी से उतार कर धक्का देकर एनआरआई को कोतवाली थाने ले गए.

यह भी पढ़ें. अलवर: अपहरण के कुछ ही घंटे में बरामद हुआ 13 साल का मासूम, व्हाट्सएप के जरिए मांगी थी फिरौती

वहीं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शिवाजी पार्क निवासी कर्ण सिंह ने पुलिस कर्मियों से बदसलूकी की है और नाकाबंदी तोड़ी है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. यह व्यक्ति खुद को एनआरआई बता रहा है लेकिन 6 साल से अलवर के शिवाजी पार्क थाने में रह रहा है. पुलिस ने कर्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि NRI ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और साथ कोतवाली पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई की है.

अलवर. शहर में एक NRI को रॉयल एनफील्ड बाइक पर घर से बाहर निकलना भारी पड़ गया. NRI और पुलिसकर्मियों में चेकिंग के दौरान विवाद हो गया. जिसके बाद NRI कर्ण सिंह और पुलिसकर्मी आपस में उलझ गए और धकामुक्की शुरू हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने NRI को गिरफ्तार कर लिया.

अलवर में एनफील्ड गाड़ियों से युवाओं ने हुड़दंग मचा रखा है. जिसे देखते हुए अलवर पुलिस बिना चालक की जांच पड़ताल के चालकों को हड़काना शुरू कर देती है. पुलिस का कहना है कि एसपी अलवर ने एनफील्ड गाड़ियों में साइलेंसर से फटाके चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसलिए पुलिस ने NRI की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. जिसपर चालक ने अंग्रेजी में बात करने की कोशिश की.

अलवर में रॉयल एनफील्ड की सवारी ने पहुंचाया जेल

NRI का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उससे गाली गलौज शरू कर दी गई. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नाकाबंदी तोड़ने का आरोप लगा कर कोतवाली थाना पुलिस को बुला किया. कोतवाली थाने के एएसआई अजय शर्मा और उनकी टीम ने दबंगई दिखाते हुए जबरन गाड़ी से उतार कर धक्का देकर एनआरआई को कोतवाली थाने ले गए.

यह भी पढ़ें. अलवर: अपहरण के कुछ ही घंटे में बरामद हुआ 13 साल का मासूम, व्हाट्सएप के जरिए मांगी थी फिरौती

वहीं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शिवाजी पार्क निवासी कर्ण सिंह ने पुलिस कर्मियों से बदसलूकी की है और नाकाबंदी तोड़ी है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. यह व्यक्ति खुद को एनआरआई बता रहा है लेकिन 6 साल से अलवर के शिवाजी पार्क थाने में रह रहा है. पुलिस ने कर्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि NRI ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और साथ कोतवाली पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.