अलवर. जिले में लगातार कोरोना का मामला सामने आ रहा है. इसके चलते राज्य में एक्टिव केस के मामलों में अलवर पहले स्थान पर पहुंच गया है. इसको देखते हुए अलवर पुलिस ने नो मास्क नो एंट्री अभियान शुरू किया है. इस दौरान शहर में पुलिस जाब्ते के साथ जागरूकता पैदल मार्च भी निकाला गया है. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने 9 मास्क नो एंट्री का पोस्टर लांच किया. इसके बाद एसपी और पुलिस के आला अधिकारियों ने शहर में पुलिस जाब्ते के साथ जागरूकता पैदल मार्च निकाला.
यह जागरूकता पैदल मार्च अलवर के कंट्रोल रूम से शुरू होकर होप सर्कस होते हुए काशीराम चौराहा और भगत सिंह सर्किल तक निकाला गया. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस के द्वारा शहर में बिना मास्क पाए जाने पर अब तुरंत चालान की कार्रवाई की जाएगी और यदि उनके पास मास्क नहीं है, तो वह पुलिस से भी मास्क के ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- लक्ष्मी विलास होटल मामले में 3 आरोपियों की याचिका पर सुनवाई पूरी, आदेश आना बाकी
बुधवार से पुलिस के द्वारा शहर में एंट्री पॉइंट पर बूथ लगाकर लोगों को चेकिंग किया जाएगा. बिना मास्क के शहर में आने वाले लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी. शहर में किसी भी सरकारी और निजी दफ्तर में बिना मास्क की एंट्री पर रोक रहेगी. पुलिस सभी जगहों पर औचक निरीक्षण करेगी और दुकानों पर बिना मास्क के बैठने पर दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी.