अलवर. लॉट्स इंटरनेशनल स्कूल में अंडर 14 ताइक्वांडो की नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर स्कूल की प्रधानाचार्या वर्षा गौड़ ने बताया कि स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से अलवर में नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
इसमें 269 लड़के और 234 लड़कियां हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीमों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. खिलाड़ियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था लोड्स स्कूल की तरफ से की जाएगी. प्रतियोगिता में 11 से 14 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा लेंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र, नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अलवर भेजे आएंगे.
प्रतियोगिता के तकनीकी सहायक पारस मिश्रा ने बताया कि अलवर में होने वाली प्रतियोगिता में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक तकनीक काम में ली जाएगी. इस तकनीक में खेल के दौरान एंपायर की आवश्यकता नहीं होती है. खिलाड़ी के शरीर पर कुछ डिवाइस लगाए जाते हैं.
पढ़ें: अलवरः ब्राह्मण समाज की 125 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
खेल के दौरान एक दूसरे के खिलाड़ी के टच होने पर अपने आप फाउल और अन्य पॉइंट्स काउंट होते हैं. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अलवर के लिए ये बड़ी ही गर्व की बात है कि जिले में इस तरह के नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.