जयपुर/दिल्ली. राष्ट्रीय महिला आयोग ने अलवर के खेड़ली में महिला से दुष्कर्म मामले को लेकर संज्ञान लिया है. महिला आयोग (NCW) ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट से ये सामने आया है कि एक पीड़िता जो अपने पति के खिलाफ शिकायत करने 2 मार्च को थाने पहुंची, उसके साथ पुलिस स्टेशन परिसर में ही दुष्कर्म की वारदात हुई.
यह भी पढ़ें.अलवर: मदद के लिए आई महिला के साथ SI ने पुलिस स्टेशन में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
इस मामले में महिला आयोग (National Commission for Women) ने कहा कि आयोग इस मामले को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है. पुलिस को सार्वजनिक आदेश की रक्षा करनी चाहिए, अपराधों को रोकना चाहिए और अपराधों के अवसरों को कम करना चाहिए".
यह भी पढ़ें. अलवर रेप केस: कलंकित खाकी पर सख्त हुई सरकार... डिप्टी SP, SI, SHO और हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज
महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान डीजीपी को पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने यौन शोषण के मामलों में दो महीने में जांच पूरी कर गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
तीन सदस्यी टीम जांच के लिए अलवर भेजी
वहीं खेड़ली दुष्कर्म मामले की जांच के लिए आयोग ने तीन सदस्य जांच टीम अलवर भेजी है. साथ ही आयोग ने मामले में एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है. दूसरी ओर पत्र की एक कॉपी अलवर पुलिस अधीक्षक (SP) को भी भेजी गई है.
क्या है मामला
अलवर के खेड़ली थाने में तैनात एक एसआई ने थाने पर शिकायत लेकर पहुंची एक विवाहिता से थाना परिसर में दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, आरोपी पीड़िता को झूठा आश्वासन देकर और डरा धमकाकर लगातार 2 मार्च से थाना परिसर में बने एक कमरे में दुष्कर्म कर रहा था.