ETV Bharat / city

शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद की पहल, शुरू किया 'मेरा बैग मेरा गौरव' अभियान - अलवर खबर

शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से गुरुवार को 'मेरा बैग मेरा गौरव' अभियान शुरू किया गया. इसके अंतर्गत दुकानों पर जाकर सभापति और परिषद आयुक्त ने दुकानदारों से पॉलिथिन का प्रयोग न करने के लिए कहा, साथ ही दुकानों पर इससे संबंधित अपील भी चस्पा करवाई.

City Council launches 'Mera Bag Mera Gaurav' campaign
नगर परिषद ने शुरू किया 'मेरा बैग मेरा गौरव' अभियान
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 6:33 AM IST

अलवर. नगर परिषद की ओर से शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए आज से 'मेरा बैग मेरा गौरव' अभियान शुरू किया गया है. पहले दिन सभी दुकानों पर जाकर सभापति बीना गुप्ता और नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने दुकानदारों से पॉलिथीन न प्रयोग करने की अपील की. इस संबंध में दुकानों पर एक अपील पत्र भी चस्पा करवाया गया.

नगर परिषद ने शुरू किया 'मेरा बैग मेरा गौरव' अभियान

आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने कहा कि पॉलिथिन हमारे जीवन में इस तरह शामिल हो गई है कि अब वह हमें ही नुकसान पहुंचा रही है. इससे पूरा सफाई सिस्टम गड़बड़ा गया है. नालियां पॉलिथीन के चलते जाम हो गई हैं. इसके अलावा जानवर भी पॉलिथिन खा कर बीमार पड़ रहे हैं. नरूका ने कहा कि हम दुकानदार से सामान पॉलिथिन में ला रहे हैं और बीमारी को दावत दे रहे हैं. न्यायालय ने भी पॉलिथिन पर पाबंदी लगा रखी है जिसका पालन करना सबका कर्तव्य है.

यह भी पढ़ें: अलवरः नगर परिषद की कार्रवाई को लेकर नाराज व्यापारियों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आयुक्त ने कहा कि उनकी यह पूरी कोशिश होगी कि इस शहर को पॉलिथीन मुक्त बना दें और इसके लिए चाहे शक्ति प्रयोग भी करना पड़े तो किया जाएगा. नरूका ने कहा कि आज नालियों की हालत यह है कि कितना भी साफ कर लो, साफ नहीं हो सकती. क्योंकि जब तक पॉलिथिन से मुक्ति नहीं मिलेगी सफाई करना असंभव है. सफाई करने के बाद कचरा बाहर जिस टचिंग ग्राउंड में डाला जा रहा है, वहां भी पॉलिथिन के कारण हालत बदतर हो रहे हैं.

अलवर. नगर परिषद की ओर से शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए आज से 'मेरा बैग मेरा गौरव' अभियान शुरू किया गया है. पहले दिन सभी दुकानों पर जाकर सभापति बीना गुप्ता और नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने दुकानदारों से पॉलिथीन न प्रयोग करने की अपील की. इस संबंध में दुकानों पर एक अपील पत्र भी चस्पा करवाया गया.

नगर परिषद ने शुरू किया 'मेरा बैग मेरा गौरव' अभियान

आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने कहा कि पॉलिथिन हमारे जीवन में इस तरह शामिल हो गई है कि अब वह हमें ही नुकसान पहुंचा रही है. इससे पूरा सफाई सिस्टम गड़बड़ा गया है. नालियां पॉलिथीन के चलते जाम हो गई हैं. इसके अलावा जानवर भी पॉलिथिन खा कर बीमार पड़ रहे हैं. नरूका ने कहा कि हम दुकानदार से सामान पॉलिथिन में ला रहे हैं और बीमारी को दावत दे रहे हैं. न्यायालय ने भी पॉलिथिन पर पाबंदी लगा रखी है जिसका पालन करना सबका कर्तव्य है.

यह भी पढ़ें: अलवरः नगर परिषद की कार्रवाई को लेकर नाराज व्यापारियों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आयुक्त ने कहा कि उनकी यह पूरी कोशिश होगी कि इस शहर को पॉलिथीन मुक्त बना दें और इसके लिए चाहे शक्ति प्रयोग भी करना पड़े तो किया जाएगा. नरूका ने कहा कि आज नालियों की हालत यह है कि कितना भी साफ कर लो, साफ नहीं हो सकती. क्योंकि जब तक पॉलिथिन से मुक्ति नहीं मिलेगी सफाई करना असंभव है. सफाई करने के बाद कचरा बाहर जिस टचिंग ग्राउंड में डाला जा रहा है, वहां भी पॉलिथिन के कारण हालत बदतर हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.