अलवर. जोधपुर से बसपा प्रत्याशी मुकुल चौधरी ने थानागाजी गैंगरेप मामले के साथ ही प्रदेश में दलितों पर अत्याचारों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खलनायक तक कह दिया. मुकुल चौधरी ने कहा कि अलवर की घटना प्रदेश के लिए शर्मनाक है. अलवर में ऐसी घटनाएं आम हो गई है. इस घटना में भी आरोपियों के परिजनों ने पीड़ित परिवार से मामले को दबाने की बात कही. वहीं मामले में पुलिस का रवैया भी लचर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपनी उगाही करना चाहती थी.
मुकुल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए. सरकार ने कहा था जन जन की सरकार, आम जन की सरकार. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं, क्योंकि यह जाति विशेष का मामला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में भी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. मुख्यमंत्री हर जगह फ्लॉप शो क्यों हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं जन नायक हूं, लेकिन मेरा मानना है कि वो जन नायक नहीं, बल्कि खलनायक है.
मुकुल चौधरी ने कहा कि सरकार ने कुछ जाति विशेष के लोगों को ब्यूरोक्रेसी की जिम्मेदारी सौंप दी. जो नीचे से लेकर ऊपर तक सिर्फ उगाही करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जो इनके खिलाफ आवाज उठाता है. उस पर झूठे मुकदमे लगा दिए जाते हैं. चौधरी ने कहा कि अगर एसपी चाहे तो मंदिर से एक चप्पल भी चोरी नहीं हो सकती है, लेकिन पुलिस तो मुख्यमंत्री के लिए उगाही करने में लगी हुई है.